आज 109 केन्द्रों पर 22 हजार 850 लोगों को लगेगा टीका

बालाघाट. आज 10 सितंबर को 18 वर्ष से अधिक की आयु के लोगों को कोविड वेक्सीन का प्रथम व द्वितीय डोज के टीकाकरण के लिए जिले में 109 केन्द्र बनाये गये है. इनमें से 103 केन्द्रों पर कोविशिल्ड वैक्सीन और 06 केन्द्रों पर कोवैक्सीन के प्रथम व द्वितीय डोज लगाये जायेंगे.

कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने जिले के 18 वर्ष से अधिक की आयु के सभी लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड वैक्सीन का टीका अवश्य लगवायें. कोविड वैक्सीन का टीका ही कोरोना की तीसरी लहर से बचाव में मददगार बनेगा. इस टीके से डरें नहीं, इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है. हम सभी मिलकर प्रयास करें कि अपने पास पड़ोंस का 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति कोविड वेक्सीन के दोनों डोज लेने से वंचित न रहे.

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. परेश उपलप ने बताया कि 10 सितंबर को कोविड वेक्सीन टीकाकरण के अंतर्गत जिले के 103 केन्द्रों पर कोविशिल्ड वैक्सीन का 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 04 हजार 410 लोगों को का प्रथम डोज एवं 4305 लोगों को द्वितीय डोज तथा 45 से अधिक की आयु के 4370 लोगों को प्रथम एवं 3465 लोगों को दूसरा डोज लगाया जाएगा. इसी प्रकार 06 केन्द्रों पर कोवैक्सीन का 18 से 44 आयु वर्ग के 550 लोगों को प्रथम एवं 280 लोगों को द्वितीय डोज तथा 45 से अधिक की आयु के 290 लोगों को प्रथम एवं 180 लोगों को द्वितीय डोज का टीका लगाया जाएगा. 18 वर्ष से अधिक की आयु के लोगों से अपील की गई है कि वे 10 सितंबर को अपने निकटवर्ती टीकाकरण केन्द्र पर जाकर कोविड वैक्सीन का टीका अवश्य लगवायें.


Web Title : 22,850 PEOPLE TO GET VACCINE AT 109 CENTRES TODAY