एक और कांग्रेसी ने कांग्रेस छोड़ी, कांग्रेसी सुरेन्द्र जायसवाल ने विशाल बिसेन के समर्थन में कांग्रेस को कहा टाटा-बाय-बाय

बालाघाट. चुनाव के पहले राजनीतिक दलों के नेताओ का पाला बदलने की घटना कोई नई नहीं है, लेकिन जिले में निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले विशाल बिसेन के समर्थन में कांग्रेसी, कांग्रेस छोड़ रहे है. पहले कार्यालय मंत्री आशीष शुक्ला ने कांग्रेस छोड़ी और अब बॉडी बिल्डिंग एशोसिएशन के अध्यक्ष एवं कोच सुरेन्द्र जायसवाल ने युवा विशाल बिसेन के समर्थन में कांग्रेस को टाटा-बाय-बाय कर दिया. कांग्रेस छोड़ने से पूर्व सुरेन्द्र जायसवाल ने बताया कि वे विगत 20 वर्षो से कांग्रेस के कार्यकर्ता थे और गत नपा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में उन्होंने पार्षद चुनाव भी लड़ा लेकिन जिस तरह से कांग्रेस में युवाओं को दरकिनार किया जा रहा है, उससे वह व्यथित है और इसी व्यथा एवं परिचित तथा सहयोगी विशाल बिसेन के समर्थन में वह कांग्रेस छोड़ रहे है. ऐसा माना जा रहा है कि बॉडी बिल्डिंग एशोसिएशन के अध्यक्ष एवं कोच सुरेन्द्र जायसवाल के स्तीफे के बाद जिले में बॉडी बिल्डिंग एशोसिएशन से जुड़े पदाधिकारी एवं सदस्य तथा खिलाड़ी भी, युवा विशाल बिसेन के समर्थन में आ सकते है. हालांकि अध्यक्ष एवं कोच सुरेन्द्र जायसवाल का कहना है कि यह उनका निर्णय है. कांग्रेस सुरेन्द्र जायसवाल ने अपनी स्तीफा अध्यक्ष संजय उईके को भेज दिया हैं. गौरतलब हो कि कांग्रेस में लोकसभा महासचिव और प्रवक्ता रहे विशाल बिसेन, बीते चुनाव से पार्टी में विधानसभा चुनाव की दावेदारी कर रहे है लेकिन उन्हे कांग्रेस ने टिकिट नहीं दी. इस बार विधानसभा चुनाव से काफी पहले उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए कांग्रेस से त्यागपत्र दे दिया और वह लगातार मीडिया और सुर्खियों से दूर विधानसभा क्षेत्र में जनाधार को मजबूत करने में जुटे है. सूत्रों की मानें तो विशाल बिसेन की चुनाव में मौजूदगी, भाजपा और कांग्रेस के लिए मुसीबत बन सकती है. चूंकि वह लंबे समय से क्षेत्र में सक्रियता से अपने कार्य में जुटे है. यही नहीं बल्कि कांग्रेस में रहते हुए कांग्रेस युवा नेता और प्रवक्ता के रूप में वह सत्तापक्ष के विधायक गौरीशंकर बिसेन के खिलाफ मुखर रहे है. फिलहाल जिले में पल-पल बदलते राजनीतिक घटनाक्रम में अभी कुछ भी कह पाना जल्दबाजी होगी लेकिन विशाल बिसेन ने इस बार विधानसभा चुनाव लड़ने का मन बनाकर अपनी तैयारी शुरू कर दी और उन्हें काफी लंबा वक्त भी मिल गया है, ताकि वह मजबूती से चुनाव की तैयारी कर सके.


Web Title : ANOTHER CONGRESS LEADER QUITS CONGRESS, SURENDRA JAISWAL CALLS CONGRESS TATA BYE BYE IN SUPPORT OF VISHAL BISEN