डीआरयूसी सदस्य मोनिल जैन ने रेल महाप्रबंधक को जिले की रेल समस्याओं से कराया अवगत, बालाघाट-गोंदिया ट्रेन की देरी की समस्या के निराकरण का दिया सुझाव

बालाघाट. गोंदिया स्टेशन पहुंचे बिलासपुर जोन के महाप्रबंधक आलोक कुमार से डीआरयूसी सदस्य मोनिल जैन ने मुलाकात कर बालाघाट से गोंदिया पहुंचने वाली यात्री ट्रेनों के लेट चलने संबंधित समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा एवं सुधार के लिए सुझाव रखे. जिसे महाप्रबंधक द्वारा गंभीरता से लेते हुए उसके निराकरण के लिए स्थानीय अधिकारियों एवं परिचालन विभाग को निर्देशित किया हैं. वही डीआरयूसी सदस्य मोनिल जैन ने जबलपुर बिलासपुर के लिए लगातार आ रही ट्रेनों की मांग को लेकर भी अपना सुझाव दिया. इस दौरान डीआरएम नमिता त्रिपाठी, डीजीएम तन्मय माहेश्वरी, सीनियर डीसीएम रविश कुमार, सीनियर परिचालन अधिकारी विशाल गर्ग, जोनल रेल सलाहकार समिति सदस्य मोनिल जैन, सदस्य चीनू अजमेरा, विनोद गुड्डु चंदवानी, हरीश अग्रवाल, सरोज नाशीने श्रीमती भगत, आशीष मेठी सहित अन्य उपस्थित थे.


Web Title : DRUC MEMBER MONIL JAIN APPRISED THE RAILWAY GENERAL MANAGER ABOUT THE RAIL PROBLEMS OF THE DISTRICT, SUGGESTED TO SOLVE THE PROBLEM OF DELAY OF BALAGHAT GONDIYA TRAIN.