नपा के वित्तिय संकट से कर्मचारी तनखा से महरूम, महिनो से नहीं मिली कर्मचारियों को तनखा, सफाई कर्मियों ने जताई नाराजगी, वोट नहीं तो तनखा नहीं के लग रहे आरोप

बालाघाट. करोड़ो रूपए का बजट पेश करने वाली नगरपालिका बालाघाट में कर्मचारियों को तनखा देने पैसे नहीं है. जिम्मेदारों का कहना है कि नगरपालिका के वित्तिय संकट के कारण, कर्मचारियों को वेतन नहीं दे पा रहे है. चिंतनीय है कि जिला मुख्यालय में यह हालत है, जबकि नगरपालिका में दो इंजन वाली सरकार की सत्ता है. महिनों से कर्मचारियों को तनखा नहीं मिलने से नगरपालिका के कर्मचारियों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बावजूद इसके मन मारकर भी कर्मचारी काम करने बाध्य है, हालांकि तनखा नहीं मिलने से नगरपालिका के सभी कर्मचारियों के सामने आर्थिक दिक्कत है लेकिन सबसे ज्यादा समस्या, सफाई कर्मियों को हो रही है, किसी तरह कर्ज लेकर गुजारा कर रहे कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने से उनका गुस्सा, मंगलवार को नपा में दिखाई दिया. यहां दोपहर में नगरपालिका की महिला सफाई कर्मियों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए आगामी 05 जनवरी तक बीते दो माह की तनखा एक साथ नहीं दिए जाने पर 06 जनवरी से काम बंद करने की चेतावनी दी है. वहीं महिला सफाई कर्मियों ने यह भी आरोप लगाया कि हमें पता चला है कि विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट नहीं देने के कारण भी हमें तनखा नहीं दी जा रही है. हालांकि नगरपालिका के जिम्मेदारों की मानें तो नपा के वित्तिय संकट के कारण, कर्मचारियों को तनखा देने में समस्या आ रही है. सफाई कर्मी कविता का कहना है कि बीते दो माह से वेतन नहीं मिला है, जिसके कारण उन्हंे आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, कर्ज लेकर घर और परिवार चला रहे है, हमेशा कहा जाता है कि 05 या 10 तारीख तक तनखा दे दी जाएगी लेकिन दो माह हो गया और तीसरा माह शुरू है लेकिन हमें अब तक तनखा नहीं मिली है. यदि हमें 5 जनवरी तक दो माह की एक साथ तनखा नहीं दी जाएगी तो हम आंदोलन में चले जाएंगे और फिर उठेंगे ही नहीं. वोट नहीं देने के कारण तनखा नहीं देने के आरोप पर सफाईकर्मी कविता का कहना था कि काम करने वाले अन्य लड़के भी आए थे, उन्हें ऐसा कहा गया. जो उन्होंने हमें बताए थे. जिससे हमें भी लगता है कि वोट नहीं देने के कारण हमें तनखा देने में विलंब किया जा रहा है.  

इनका कहना है

नगरपालिका की वित्तिय स्थिति ठीक नहीं है. नगरपालिका की वित्तिय स्थिति को सुधारने नगर के बड़े बकायादारों से राजस्व वसुलने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है, जिनसे सख्ती से राजस्व की वसुली कर सर्वप्रथम नगरपालिका के कर्मचारियों को वेतन भुगतान किया जाएगा.

दिशा डेहरिया, प्रभारी सीएमओ, नपा बालाघाट


Web Title : EMPLOYEES DEPRIVED OF SALARY DUE TO FINANCIAL CRISIS IN NAPA, EMPLOYEES DID NOT GET SALARY FOR MONTHS, SANITATION WORKERS EXPRESSED DISPLEASURE, ALLEGATIONS OF NO VOTE THEN NO SALARY