प्रधानमंत्री ने जन औषधि दिवस पर किया देश से सीधा संवाद, आयोजित परिचर्चा में सांसद बिसेन ने कहा जन औषधी का करें उपयोग

बालाघाट. जन औषधि दिवस पर शनिवार को स्थानीय सुजान धर्मशाला में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत उत्सव अच्छे स्वास्थ्य का मनाया गया. जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीधा संबोधन सुनकर जन औषधि के लाभ हानि और उपयोग को लेकर पर चर्चा की गई. वहीं जन औषधि का उपयोग कर रहे उपभोक्ताओं ने भी एक औषधियों के गुणों और कम लागत के बारे में विस्तार से बताया. प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि इन दवाइयों के उपयोग से पहले की तुलना में इलाज का खर्च कम हो रहा है. हर नागरिक को सस्ते इलाज का हक है. देश में करीबन हर महीने एक करोड़ लोग जन औषधि का लाभ ले रहे हैं. यह दवाइयां भारत में ही निर्मित होती है और बाहर के देशों में इसकी भारी मांग है. इस अवसर पर लोकसभा क्षेत्र बालाघाट के सांसद ढाल सिंह बिसेन, कलेक्टर बालाघाट दीपक आर्य, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती लता एल कर, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश रंगलानी, अरुण रांहगडाले, दिलीप चौरसिया, संजय खंडेलवाल, सांसद मीडिया प्रभारी हेमेंद्र क्षीरसागर, जन औषधि केंद्र संचालक सुरेश रंगलानी, राज हरिनखेडे, सुरजीत सिंह ठाकुर, श्रीमती रक्षा हरिनखेडे, श्रीमती उषा धुवारे, प्रज्वल चौरसिया, अभिषेक मिश्रा, श्रीमती मीनाक्षी हरिनखेडे, श्रीमती गीता बिसेन और राजेंद्र चौधरी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे.

हरेक कल्याण की केंद्र ने योजना बनाई-डॉ. बिसेन

इस दौरान सांसद ढालसिंह बिसेन ने अपने उद्बोधन में कहा कि हर व्यक्ति को प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र से जुड़कर दवाइयां खरीदना चाहिए ताकि गरीब से गरीब व्यक्ति महंगी दवाइयों के कारण इलाज से वंचित ना रहे. इसी प्रकार केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण आयुष्मान योजना का लाभ भी हमें लेना चाहिए. यह सौभाग्यशाली है कि हमारी केंद्र सरकार ने अंतिम छोर के हरेक व्यक्ति की चिंता की है और कल्याणकारी योजनाएं बनाई हैं. परिचर्चा में सांसद बिसेन ने आगे कहा कि हम सोचने नहीं सकते कि इतने कम दामों पर और इतनी सोहलतों से इतनी अच्छी दवाईयां नही मिल सकती. ये सब कुछ मुनासिब हुआ है हमारे प्रधानमंत्री के दृढ़ इच्छाशक्ति से जिसके लिए वह सदा बधाई के पात्र रहेंगे. बेहतर हमें भी प्रधानमंत्री का साथ देते हुए अपनी जीवनशैली में बदलाव लाना होगा ताकि हमारी जीवन शक्ति आगे बढ़े.


Web Title : PMS DIRECT INTERACTION WITH THE COUNTRY ON JAN AUSHADHI DAY, MP BISEN SAYS USE OF MASS MEDICINE