चार प्रत्याशियांे नाम वापस लेकर छोड़ा मैदान, अब 13 प्रत्याशी होंगे चुनावी मैदान में, राष्ट्रीय पार्टी अपने निशान तो निर्दलीय सेब, नागरिक, बांसुरी और प्रेशर कुकर सहित अन्य चिन्हों पर मांगेगे मत

बालाघाट. 20 मार्च को जारी निर्वाचन की अधिसूचना के अनुसार शनिवार 30 मार्च को अभ्यार्थिता से नाम वापसी का अंतिम दिन था. जिसमें निर्धारित समय प्रातः 11 से 3 बजे तक नाम वापसी की प्रक्रिया में चार अभ्यार्थियों राष्‍ट्रवादी युवाजन एकता पार्टी की प्रत्याशी मनोरमा नागेश्‍वर और निर्दलीय प्रत्याशी सौरभ लिल्हारे, फिरोज खान और सूरज ब्रम्हें ने नाम वापस लेकर चुनावी मैदान छोड़ दिया है.  जिसके बाद बालाघाट-संसदीय क्षेत्र क्रमांक 15 में होने वाली लोकसभा चुनाव में 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. जिन्हें नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद प्रतिक चिन्हों का आबंटन कर दिया गया.  

जिसमें बालाघाट-सिवनी लोकसभा सीट से 13 अभ्याथियो में कंकर मुंजारे बहुजन समाजवादी पार्टी को हाथी, भारती पारधी भारतीय जनता पार्टी को कमल, सम्राट अशोक सिंह सरसवार इंडियन नेशनल कांग्रेस को हाथ, नंदलाल उइके गोंडवाना गण्‍तंत्र पार्टी को आरी, प्रियंका संजय भंडारकर भारतीय शक्ति चेतना पार्टी को बॉसुरी, डी. एल मानेश्‍वर पीपल्‍स पार्टी ऑफ इंडिया को फलो से युक्‍त टोकरी, मोहन राऊत राष्‍ट्रवादी भारत पार्टी को हीरा, अधिवक्‍ता सत्‍यप्रकाश सुल्‍के मप्र जन विकास पार्टी को प्रेशर कुकर तथा निर्दलीय प्रत्‍याशियों में दिलीप छाबड़ा को कम्‍प्‍यूटर, धनेंद्र देव पवार बनवारी सेठ को सेब, भुवन सिंह कोराम को नागरिक, महादेव नागदेवे को कॉंच का ग्‍लास और राजकुमार नागेश्‍वर को चारपाई चुनाव चिन्‍ह आबंटित किया गया है.  30 मार्च को 04 प्रत्याशियों की नाम वापसी के बाद यह तय हो गया है कि जिसके बाद 18 लाख से ज्यादा मतदाताआंे वाली संसदीय क्षेत्र में चुनाव मैदान में 13 प्रत्याशी, अपना भाग्य अजमाएंगे. वहीं आज से चुनावी शोरगुल प्रारंभ हो जाएगा और वह अपने-अपने लिए जनता से आशीर्वाद मांगेगे.

Web Title : FOUR CANDIDATES WITHDREW THEIR NAMES AND LEFT THE FIELD, NOW 13 CANDIDATES WILL BE IN THE FRAY