कलेक्टर तक पहुंचा तिरोड़ी पंचायत में उपसरपंच और पंचो द्वारा मास्टररोल फाड़ने का मामला, कटंगी सरपंच संघ ने की कार्यवाही की मांग

बालाघाट. विगत दिनों तिरोड़ी पंचायत में मनरेगा के तहत चल रहे नाला सफाई कार्य में पहुंचकर मस्टररोल फाड़ने और मेटो को धमकाने के मामले में तिरोड़ी पुलिस में की गई शिकायत के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं होने पर कटंगी सरपंच संघ का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार 4 जुलाई को बालाघाट पहुंचा. जहां इस मामले को कलेक्टर के संज्ञान में लाकर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने और धमकी देने के मामले में तिरोड़ी उपसरपंच और दो पंचो पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही किये जाने की मांग की. यही नहीं बल्कि धनकोषा उपसरपंच संतोष राहंगडाले द्वारा उपसरपंच एवं पंचो को भड़काने का काम करने के मामले में जांच कर कार्यवाही किये जाने की मांग की गई ताकि अन्य पंचायतो में इसकी पुनर्रावृत्ति ना हो.  

सरपंच संघ के साथियों के साथ बालाघाट पहुंचे कटंगी सरपंच संघ अध्यक्ष उमेश पटले ने बताया कि तिरोड़ी पंचायत के उपसरपंच और दो पंचो द्वारा मनरेगा से हो रहे नाला सफाई कार्य को बंद करा दिया गया और उसके मास्टररोल को फाड़कर मेटों और मजदूरों को धमकी की तरह काम बंद करने की बात कही गई. उन्होंने कहा कि यह शासकीय कार्य में बाधा का मामला है, जिसमें प्रशासन को तत्काल कार्यवाही किया जाना चाहिये, तभी सरपंच निर्भिक होकर पंचायत विकास में कार्य करा सकेंगे. उन्होंने कहा कि इस मामले की तिरोड़ी पुलिस में शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई. उन्होंने कहा कि उपसरपंचो और पंचो केा धनकोषा के उपसरपंच संतोष राहंगडाले द्वारा बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है. जो अन्य पंचायतों के लिए नुकसानदेह है. उन्हांेने कहा कि किसी भी पंचायत में विकास कार्यो को लेकर बैठक होती और सहमति बनाई जाती है. जिसके बाद काम शुरू किये जाते है लेकिन देखने में आ रहा है कि इसमें व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है. जिसमें प्रशासन उचित कार्यवाही करें. ताकि ऐसी घटनायें दोबारा सामने न आये.


Web Title : KATANGI SARPANCH ASSOCIATION DEMANDS ACTION AGAINST DEPUTY SARPANCH AND PANCH FOR TEARING MASTERROLL IN TIRORI PANCHAYAT