आओ मिलकर अलख जगाए, शत प्रतिशत मतदान कराए, रक्षिका शौर्य शक्ति फाउंडेशन ने मतदाता जागरूकता का दिया संदेश

बालाघाट. जिले में बीते लोकसभा और विधानसभा से ज्यादा मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जहां प्रशासनिक अमला पूरी ताकत के साथ मतदाता जागरूकता में जुटा है, वहीं स्वयंसेवी संस्थाएं भी मतदाता जागरूकता अभियान चला रही है. इसी कड़ी में रक्षिका शौर्य शक्ति फाउंडेशन संस्था द्वारा मतदाता जागरूकता संदेश चलाया गया है. जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने शामिल होकर मतदान करने की शपथ ली.

संस्था अध्यक्ष जयश्री सोनवाने ने लोकतंत्र में नागरिकों के मतदान के महत्व की जानकारी दी और मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई. कार्यक्रम में रक्षिका शौर्य शक्ति फाउंडेशन सचिव श्रीमती सरोज बर्वे, कोषाध्यक्ष श्रीमती निर्मला कावडे, श्रीमती शालू गांधी, श्रीमती संगीता कोरे, टीना पटले, श्रीमती. रूपाली राव, श्रीमती चंद्रशीला शक्करपुडे, श्रीमती दुर्गा बर्वे, सीताबाई कोरे, हेमा पटले, मीरा बिजेवार, कौतिका पालेवार, सीमा उपलवार, अश्विनी साठे, डॉली पवार, आशा नामदेव, रोमा गुप्ता, ममता बिसेन, प्रीति पोरगडे, रोशनी फाये, गोल्डी हरिनखेडे, आंचल सौलखे, महिमा लिल्हारे सहित अन्य महिलाए मौजूद थी.


Web Title : LETS COME TOGETHER TO AWAKEN THE FLAMES, ENSURE 100 PERCENT VOTING, RAKSHAKA SHAURYA SHAKTI FOUNDATION GIVES MESSAGE OF VOTER AWARENESS