मांझी मछुआ समाज ने मनाई रामसखा निषादराज की जयंती

बालाघाट. 13 अप्रैल को भगवान श्रीराम के सखा, निषादराज की जयंती मनाई गई. प्रतिवर्ष, मांझी मछुआ समाज, इसे बड़े स्वरूप में मनाता है लेकिन इस वर्ष लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण, संक्षिप्त रूप से सामाजिक लोगों के साथ मनाई गई. जिसमें सर्वप्रथम राजा निषादराज के छायाचित्र पर माल्यार्पण और पूजा अर्चना की गई. इस दौरान मांझी मछुआ समाज के अध्यक्ष मानक बर्वे, लखनलाल बर्वे, जीतु बर्वे सहित सामाजिक बंधु उपस्थित थे. इस दौरान वक्ताओं ने राजा निषादराज का जीवन दर्शन मानवता के लिए प्रेरणादायक है. मांझी मछुआ समाज अध्यक्ष ने बताया कि कृषि उपज मंडी में राजा निषादराज की जयंती, पूरे जिले में मनाई जा रही है. चूंकि लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता प्रभावित है, जिसके कारण वह संक्षिप्त रूप से जयंती कार्यक्रम मना रहे है. जिसमें मांझी मछुआ समाज के सभी लोग मौजूद थे.


Web Title : MANJHI MACHHUA SAMAJ CELEBRATES BIRTH ANNIVERSARY OF RAMSAKHA NISHADRAJ