लोधी लोधा लोध समाज के साथ धोखा, सरकार को भुगतना होगा खामियाजा-अमित लिल्हारे

बालाघाट. लोधी लोधा लोध समाज के युवा अध्यक्ष अमित लिल्हारे ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि गत 27 अगस्त रविवार को लोधी लोधा लोध समाज का महासम्मेलन अटल पथ भोपाल में आयोजित किया गया था. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा पूर्व में समाज को रानी अवंती बाई कल्याण बोर्ड के गठन किए जाने एवं सामाजिक भवन बनाये जाने के लिए जमीन उपलब्ध कराये जाने एवं अवंती लोक बनाये जाने का भरोसा दिलाया गया था, लेकिन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज जी द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई. जिससे समाज स्वयं को ठगा महसुस कर रहा है और समाज मानता है कि मुख्यमंत्री द्वारा समाज के साथ वादाखिलाफी की गई. जिससे पूरा समाज निराश है. जिससे समाज में नाराजगी का माहौल है.  युवा अध्यक्ष अमित लिल्हारे ने कहा कि सरकार द्वारा समाज की अनदेखी किये जाने से समाज में जो नाराजगी है, उसका खामियाजा, प्रदेश की भाजपा सरकार को भुगतान पड़ेगा. उन्होंने कहा कि समाज ने प्रण लिया है कि आगामी समय में वह प्रदेश की सरकार को सबक सिखाकर ही दम लेंगे.


Web Title : LODHI LODHA BETRAYED LODH COMMUNITY, GOVT WILL HAVE TO FACE CONSEQUENCES: AMIT LILHARE