लोधी युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं मिलन समारोह 8 को

बालाघाट. लोधेश्वर उत्कर्ष जन-चेतना संगठन के नेतृत्व में प्रतिवर्ष होने वाले लोधी युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं सामाजिक मिलन समारोह आगामी 8 जनवरी को होने जा रहा हैं. कार्यक्रम अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई मंगल भवन गायखुरी में आयोजित होगा.  जिसमें केंद्रीय राज्यमंत्री सहकारिता एंव उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास भारत सरकार बी. एल. वर्मा मुख्य अतिथि और सागर के बंडा विधायक तरबर सिंह लोधी अध्यक्षता करेगें. इस संबंध में आयोजक समिति के अध्यक्ष बी. एल. लिल्हारे, उपाध्यक्ष इंजी. माखन डहारे, महासचिव दुर्गा सौलखे, सचिव सोहन उरोड़े, कोषाध्यक्ष राजेश नगपुरे, सहसचिव श्रीराम बोहने, संगठन मंत्री लीलाधर सुलाखे, प्रचार मंत्री रामसिंह लिल्हारे, संगठन मंत्री सी. डी. नगपुरे, सदस्य राजेश खजरे, रमेश डहारे, सुभाष नगपुरे, प्रशांत माहुले, शंकर बनोटे, अजय बसेने, अनिल बघेले सहित अन्य द्वारा संयुक्त रूप से बयान जारी कर बताया गया कि आयोजित लोधी युवक-युवती परिचय सम्मेलन एंव सामाजिक मिलन समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में पूर्व विधायक रमेश भटेरे, पूर्व मंत्री डोमनसिंह नगपुरे, पूर्व विधायक भागवत भाऊ नगपुरे, आलोक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास, पूर्व नपाध्यक्ष श्रीमती अनुभा मुंजारे, पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी केद्रीय मर्यादित बैंक उदयसिंह नगपुरे, लोधी महासभा के अध्यक्ष उम्मेद लिल्हारे और जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा लिल्हारे शामिल रहेगें और विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्यगण श्रीमती सुनिता मानसिंह बहेटवार, श्रीमती ज्योति ईश्वर उमरे, श्रीमती मीना सुधीर दशरिया, श्रीमती चेतना अजय कुर्राहे, श्रीमती रूखमणि मुकेश माहुले उपस्थित होगी.  

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में विवाह योग्य युवक-युवती का भी संक्षिप्त परिचय कार्यक्रम होगा. वही हाईस्कूल और हायरसेंकेडरी स्कूल की वर्ष 2021 की परीक्षा में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले 5-5 बच्चों को जीएसटी एडिशनल कमिश्रर लोकेश लिल्हारे द्वारा प्रत्येक को 1-1 हजार रूपये की राशि देकर प्रोत्साहित किया जायेगा. कार्यक्रम सुबह साढ़े 10 बजे से प्रारंभ हो जायेगा. सामाजिक कार्यक्रमों में दोपहर में 12 बजे से अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई के छायाचित्र पर माल्यापर्ण एंव सरस्वती वंदना एवं वीरगाथा गीत, दोपहर 12. 30 बजे से अतिथियों का स्वागत, दोपहर 1 बजे से युवक-युवती परिचय, शाम 4 बजे से पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित होगें. संरक्षक मंडल एडिशनल कमिश्रर जीएसटी लोकेश लिल्हारे, प्रो. डॉ. सी. एल. दमाहे,  इंजी. एस. के. गिरिया, डॉक्टर अशोक लिल्हारे, प्रो. बी. आर. धनवले, प्रो. डॉ. वाय. बी. कसबे, दिलीप उपवंशी, डॉ. वेदप्रकाश लिल्हारे सहित आयोजक कमेटी के समस्त पदाधिकारियों ने लोधी समाज के स्वजातीय बंधुओं से अधिकाधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की हैं.  


Web Title : LODHI YOUTH MEET AND MEET ON 8TH