शहर और गांव के आगजनी से लाखो का नुकसान

बालाघाट. शहर और गांव में आगजनी की घटना से लाखो का नुकसान हो गया.   वारासिवनी तहसील के  सिंधी टोला जागपुर निवासी बिसेन के मकान में आग लगने की सूचना मिलते ही नगरपालिका बालाघाट के फायर अमले  वाहन चालक  मगलू सिंह मरावी फायरमैन भारत लिलहारे राजकुमार नंदा राहुल वैध द्वारा  घटनास्थल  पहुंचकर आग पर काबू पाया गया. इसी तरह नगर के आजाद चौक में होटल सेलिब्रेशन के नीचे स्थित पवार इलेक्ट्रॉनिक्स में आग लग गई. दुकान से धुवां निकलते हुए बच्चो को घुमाने निकले सौरभ जैन को दिखाई दिया. जिसके बाद उन्होंने त्वरित कार्यवाही करते हुए होटल मालिक और नपा के फायर अमले को सूचना दी. जानकारी के बाद तत्काल ही नपा से पहुंचे फायर अमले ने कार्यवाही करते हुए आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक आग से दुकान में रखा काफी सामान स्वाहा हो गया था. चूंकि मामला देर रात का होने के कारण और मालिक के मुख्यालय से बाहर होने के कारण नुकसान का आंकलन और आगजनी की वजह का पता नही चल सका है.

Web Title : LOSS OF LAKHS DUE TO CITY AND VILLAGE ARSON