महकेपार पुलिस ने अवैध रूप से कच्ची शराब का परिवहन कर रहे दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

महकेपार. जिले में पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में अवैध शराब विक्रय और परिवहन के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एसडीओपी जे. एन. मरकाम और तिरोड़ी थाना प्रभारी के निर्देशन में महकेपार चौकी प्रभारी ब्रजेश मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अवैध रूप से कच्ची शराब का परिवहन करते हुए दो आरोपियों को पकड़ा. जिनके पास से पुलिस ने जूट के बोरे में काले कलर के रबर ट्यूब में छिपाकर ले जाई जा रही 60 लीटर कच्ची शराब और मोटर सायकिल बरामद की है. महकेपार पुलिस ने इस मामले में आरोपी चौकी अंतर्गत कोसुंबा निवासी 40 वर्षीय दत्तराज पिता तुकाराम भालाधरे और 38 वर्षीय संदीप पिता मनीराम धुर्वे के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत अपराध कायम कर विधिवत गिरफ्तार किया.  

महकेपार पुलिस की मानें तो मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोसंुबा से कच्ची महुआ शराब को बेचने के लिए महकेपार लाया जा रहा है. जिसके बाद सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने के बाद महकेपार चौकी प्रभारी ब्रजेश मिश्रा के नेतृत्व में पुलिसकर्मियो मुखबिर की बताई गई सूचना के आधार पर रवाना किया गया. पावर हाउस चौराहा में प्रधान आरक्षक और आरक्षकों की टीम को मुखबिर की सूचना के आधार पर एक मोटर सायकिल आते हुए दिखाई दी. जिसमें दो लोग बैठे थे. जिन्हें पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा. जिनके पास से तलाशी में जूट के बोरे में रखी अवैध रूप से परिवहन की जा रही कच्ची शराब रबर के ट्यूब में मिली. जिसके बाद पुलिस टीम, दोनो ही आरोपियांे को मय माल के साथ पकड़ने के बाद थाने लेकर पहुंची. जहां आरोपियों के खिलाफ अवैध रूप से कच्ची शराब परिवहन का मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है.  

Web Title : MAHKEPAR POLICE ARREST TWO ACCUSED FOR ILLEGALLY TRANSPORTING RAW LIQUOR