रोटरी क्लब ऑफ टाईगर के वेक्सीनेशन कार्यक्रम में 700 से ज्यादा लोगों ने किया गया वेक्सीनेशन,विश्व पर्यावरण दिवस पर क्लब ने किया पौधारोपण

बालाघाट. कोरोना से बचाव के एकमात्र विकल्प कोरोना वेक्सीन टीकाकरण कार्यक्रम मुख्यालय में चलाये जा रहे है. इसी कड़ी में रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा द्वारा नवेगांव स्थित एक निजी लॉन में 5 जून को वेक्सीनेशन कार्यक्रम में 700 सौ से ज्यादा लोगों ने वेक्सीनेशन करवाया. 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा द्वारा पौधारोपण किया गया. इस दौरान पूर्व मंत्री एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन, युवा नेत्री श्रीमती मौसम हरिनखेड़े, सत्यनारायण अग्रवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष सुरजीतसिंह ठाकुर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. परेश उपलप और रोटरी क्लब ऑफ बालाघाट टाइगर के अध्यक्ष जसमीत पसरिचा और सचिव भरत छुट्टानी के अलावा रोटेरियन साथी मौजूद थे. अन्य टीकाकरण कार्यक्रम के साथ ही इस टीकाकरण में भी युवाओं ने सबसे ज्यादा वेक्सीनेशन करवाया.

जिले में कोरोना की रफ्तार को कम करने के साथ ही वेक्सीनेशन पर फोकस जिला प्रशासन जिले में वेक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए आगे आ रही संस्थाओं का सहयोग कर रहा है, ताकि जिले में ज्यादा से ज्यादा लोग वेक्सीनेशन करवाकर कोरोना बीमारी से सुरक्षित हो सके. रोटरी क्लब बालाघाट टाइगर द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से टीकाकरण का आयोजन नवेगांव स्थित एक निजी मैरिज लॉन में 5 जून को किया गया. जिसमें प्रातः 10 बजे से शुरू किया गया वेक्सीनेशन कार्यक्रम शाम तक चलता रहा.  

टीकाकरण कार्यक्रम में 18 प्लस से लेकर 45 प्लस के व्यापारी, रोटरी सदस्य, व्यापारियों और आम लोगों ने टीकाकरण करवाकर स्वयं को कोरोना बीमारी से सुरक्षित किया. रोटरी क्लब ऑफ बालाघाट टाइगर के अध्यक्ष जसमीत पसरिचा और सचिव भरत छुट्टानी ने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग और टीकाकरण अधिकारी डॉ. परेश उपलप के निर्देशन में आयोजित किये गये टीकाकरण अभियान में लगभग 700 से ज्यादा लोगों ने कोरोना से सुरक्षा का टीका लगाया. टीकाकरण में सबसे ज्यादा 18 प्लस के लोगों के साथ ही 45 प्लस लोगों ने टीकाकरण अभियान में शामिल होकर टीकाकरण करवाया. पदाधिकारीद्वय ने कहा कि शासन एवं देशहित में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करायें, टीकाकरण कराए जाने के बाद आप सभी लोग न केवल कोरोना से सुरक्षित हो जायेंगे, अपितू अपने आसपास एवं परिचितों को भी इससे सुरक्षित करा पायेंगे.  

इस दौरान रोटे. साथी देवेंद्र सिंह चंदेल, महेंद्र देशमुख, प्रजेश बिसेन, मोहित सचदेव, भरत छुट्टानी, शशांक बिसेन, संजय वेगड़, सोनु बर्वे, अभिषेक पांडे, चंद्रहास शर्मा, प्रवीण सोनी, अरुण जेठवा, आदित्य पंडित, आशीष कांकरिया, बर्धमान सेठिया, दिनेश चौरड़िया उपस्थित थे.  


Web Title : MORE THAN 700 PEOPLE PERFORM VACCINE AT ROTARY CLUB OF TIGERS VACCINE PROGRAMME, CLUB PLANTS SAPLINGS ON WORLD ENVIRONMENT DAY