पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अधिकारी, कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन

बालाघाट. मध्यप्रदेश अधिकारी, कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने आज 4 मार्च को पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान मध्यप्रदेश कर्मचारी कांग्रेस, लघु वेतन कर्मचारी, पटवारी संघ, स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी संघ, सचिव संगठन, शिक्षक कांग्रेस, अनुकंपा नियुक्ति कर्मचारी संघ, अध्यापक शिक्षक संघ, स्थायी कर्मी संघ प्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि मौजूद थे.  

मध्यप्रदेश अधिकारी, कर्मचारी संयुक्त मोर्चा जिलाध्यक्ष सजल मस्की ने बताया कि राजस्थान, झारखंड, छत्तीसगढ़ सरकार की तरह बजट सत्र में प्रदेश सरकार पुरानी पेंशन का प्रस्ताव लेकर आये, ताकि प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को इसका फायदा मिल सके. एक बार फिर मोर्चा जिलाध्यक्ष सजल मस्की ने राजस्थान, झारखंड और छत्तीसगढ़ सरकार के प्रदेश के बजट में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर लाये जा रहे प्रस्ताव की सराहना करते हुए कहा कि यह उक्त प्रदेशो के लाखों कर्मचारियों के हितों की दृष्टि से फायदेमंद होगा. उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली कर अंशदायी पेंशन योजना लागु होने से उसके नुकसान को प्रदेश का कर्मचारी वर्ग भुगत रहा है, यदि सरकार ने इस बजट सत्र में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया तो आगामी समय में प्रदेश का पूरा कर्मचारी वर्ग पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल में चले जायेगा.

मध्यप्रदेश अधिकारी, कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने पुरानी पेंशन बहाली के साथ ही सरकार से 11 प्रतिशत महंगाई भत्ता, पदोन्नति, स्वास्थ्य बीमा, सातवें वेतनमान में मकान किराया भत्ता, अध्यापक संवर्ग एवं गुरूजी संवर्ग को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता का लाभ, शिक्षकों को पदनाम, लिपिक, नर्स, पटवारी की वेतन विसंगति को दूर करने, दैवेभो, संविदा, स्थायी कर्मी, आउटसोर्स कर्मी के नियमितिकरण सहित 8 सूत्रीय मांगो की ओर ज्ञापन के माध्यम से ध्यानाकर्षण करवाया है.

ज्ञापन आंदोलन में संगठनों के प्रतिनिधि संतोष प्रधान, संतलाल सहारे, बी. एल. चौधरी, कु. फातिमा खान, सुरेश शिववंशी, देवेन्द्र बड़गैया, प्रदीप व्यास, सरोज बोरकर, संतोष सेन, गिरधारी भगत, राकेश वर्मा, डिलेन्द्र सिलेकर, नारायण सोलंकी, रतनलाल बिरनवार, अवधेश राहंगडाले, राजेश रंगारे, जितेन्द्र तिवारी, सुनील मेश्राम, बी. एल. राणा, डी. पी. पंचेश्वर, संतोष मसखरे, डिलेन्द्र टेंभरे, रवि गनवीर, लक्ष्मीबाई, मतेश यादव, रितेश गेडाम सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.


Web Title : OFFICER, EMPLOYEES UNITED FRONT SUBMIT MEMORANDUM ON RESTORATION OF OLD PENSION