वेयर हाउस, कार्पोरेशन और नॉन के अधिकारी, कर्मचारियों की हड़ताल स्थगित, अब काम पर काली पट्टी बांधकर करेंगे विरोध दर्ज

बालाघाट. मध्यप्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम और एमपी वेयर हाउसिंग एंड लाजिस्टिक कार्पोरेशन के अधिकारी और कर्मचारी गत 12 सितंबर से शासन द्वारा की गई 60 से 62 वर्षीय सेवानिवृत्ति का लाभ देने, 27 महिने के रूके सातवे वेतमान के एरियर्स के भुगतान और अल्प मानदेय में काम कर रहे आउटसोर्स के कर्मचारियों को नियमित करने एवं उनका वेतन निर्धारण करने जैसी प्रमुख मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये थे. जिससे सार्वजनिक वितरण प्रणाली सहित भंडारण और मिलिंग के कार्य पूरी तरह से ठप्प पड़ गये थे. नॉन और वेयर हाउस के अधिकारी और कर्मचारियों की हड़ताल आज 13 सितंबर को दूसरे दिन भी जारी रही, लेकिन शाम होते, होते तक आंदोलन को आगामी एक माह तक स्थगित कर दिया गया. शासन द्वारा संयुक्त मोर्चा को दिये गये आश्वासन के बाद आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है अब अधिकारी, कर्मचारी काली पट्टी बांधकर काम करते हुए सरकार का विरोध करेंगे.

नॉन और वेयर हाउस के अधिकारी, कर्मचारियों की हड़ताल के कारण बालाघाट सहित जिले से अन्य जिलो में गरीबों को प्रदाय किये जाने वाले सार्वजनिक वितरण प्रणाली राशन वितरण, धान खरीदी के पूर्व किसानों का धान उपार्जन पंजीयन और मिलिंग का कार्य पूरी तरह से प्रदेश सहित जिले में ठप्प में हो गया था. हड़ताली अधिकारी और कर्मचारियों की नाराजगी को देखते हुए 13 सितंबर की शाम संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल से खाद्य मंत्री की चर्चा हुई. जहां उन्होंने अधिकारी, कर्मचारियों की मांगो का एक माह के भीतर निराकरण कर दिया जायेगा. जिसके बाद संयुक्त मोर्चा ने आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया.  

मध्यप्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम और एमपी वेयर हाउसिंग एंड लाजिस्टिक कार्पोरेशन के अधिकारियों और कर्मचारियों का नेतृत्व कर रहे नागरिक आपूर्ति निगम प्रभारी प्रबंधक आर. के. सोनी ने बताया कि संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय आव्हान पर पूरे प्रदेश में नॉन और वेयर हाउस के अधिकारी, कर्मचारी अपनी न्यायोचित मांगो को लेकर आंदोलनरत थे. आज दूसरे भी कार्यालय बंद रहे और गोदाम नहीं खुले. शाम को प्रांतीय निर्देश पर हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है. सोमवार से पूरे अधिकारी और कर्मचारी काम पर लौट जायेंगे, लेकिन जब तक सरकार मांगो को लेकर कोई निर्णय नहीं करती, तब तक अधिकारी, कर्मचारी काम करते हुए काली पट्टी लगाकर अपना विरोध दर्ज करते रहेंगे. प्रदेश इकाई के आव्हान पर प्रदेश के पूरे जिले सहित बालाघाट में सभी कार्यरत 100 अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल पर चये गये थे. जिससे सार्वजनिक वितरण, धान पंजीयन और मिलिंग का कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो गया था.  

संयुक्त मोर्चा समिति के प्रांतीय आव्हान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल के दूसरे दिन भी नागरिक आपूर्ति निगम जिला प्रबंधक आर. के. सोनी, सहायक प्रबंधक सुनील खरे, मुकेश कुमार धुर्वे, नागेश्वर उपाध्याय, राकेश सेन, मुकेश कनेरिया, आरती सहारे, नंदकिशोर तेलासे, रामदास पाटिल, आर. के. बैरागी, पी. एन. दबे, लोचनसिंह टेंभरे, दुर्गेश बैस, निमेश भज्जे, श्रीमती शारदा मेश्राम, श्रीमती अंजु बागड़े, मोहित बोहने, अनिल यादव, रिंकज देशमुख, रश्मि सदाफल, दिनेश भज्जे, राहुल बैरागी, श्रीमती रितु हिरकने, कमलकांत सिरसाठे, रामदास पाटिल, श्रीमती रविन्द्र चौहान, मुकेश धर्ते, एम. बी. पाटिल, आर. के. पटले, अशोक तिवारी, मुरलीधर शेंडे, रविशंकर नगपुरे, सुनिल कटरे, इसराईल शेख, सुरेन्द्र गोंडाने, रावेल नगपुरे, रविप्रकाश पटले, अनिल कटरे, शंकर पाटिल, नंदलाल यादव, सुरेश झोड़, भवरसिंग मरकाम, भाऊलाल दशहरे, हेमराज नगपुरे, संतोष लिल्हारे, गुलाब खोब्रागढ़े, लिलेश्वर पटले, रामकुमार ठवरे सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल में डटे रहे.  

Web Title : OFFICIALS OF WARE HOUSE, CORP. AND NON, SUSPEND WORKERS STRIKE, WILL NOW LODGE PROTEST BY TYING BLACK BAR AT WORK