संभाग स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ी रवाना, पूर्व अध्यक्ष स्व. त्रिलोकचंद कोचर को दी गई मौन श्रद्वाजंलि

बालाघाट. मप्र बास्केट बॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में एसटीसी बास्केटबॉल मैदान जबलपुर में संभाग स्तरीय बास्केट बॉल प्रतियोगिता का आयोजन 08 जुलाई को किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में बालाघाट जिले के खिलाड़ी भी शामिल होने वाले हैं. बास्केटबॉल प्रशिक्षक नरेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि प्रतियोगिता अंडर 16 के बच्चों के लिए हैं. बालाघाट जिले से 12 खिलाडियों का चयन किया गया है. चयन प्रक्रिया स्थानीय पुलिस लाइन बास्केट बॉल मैदान में की गई. इसके पूर्व बास्केटबॉल संघ के पूर्व अध्यक्ष स्व. त्रिलोकचंद कोचर के निधन पर उन्हें याद कर दो मिनट का मौन धारण किया गया.  इस दौरान जिला बास्केट बॉल संघ अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला, उपाध्यक्ष संतोष चौरसिया, कोच नरेन्द्र परिहार, नितिन बारेवार, राकेश मिश्रा आदि उपस्थित थे. जिन्होंने बच्चों के बास्केटबॉल के हुनर को देखते हुए उनका चयन किया.

परिहार ने बताया कि संभाग स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तीसरे नंबर आने वाली टीम को राज्य स्तर प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिलेगा. इंदौर में मप्र राज्य के लिए स्टेट बास्केट बॉल टीम का चयन किया जाएगा. यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 14 से 18 जुलाई को इंदौर शहर में आयोजित की जाएगी. शुक्रवार को जिले में चयनित खिलाड़ी चहक कुुंजाम, अरमान सिंघमारे, गितेश मरकाम, देवांग तेकाम, माथन श्रीवास्तव, पुरोहित कुमरे, अभय सराटे, ऋषि श्रीवास एवं संदीप कोच राकेश मिश्रा और मैनेजर नितिन बारेवार के साथ जबलपुर के लिए रवाना हुए. जिन्हें नरेन्द्र सिंह परिहार एवं संघ पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं प्रेषित किए हैं.  


Web Title : PLAYERS LEAVE FOR DIVISIONAL LEVEL BASKETBALL COMPETITION SILENT TRIBUTE PAID TO TRILOKCHAND KOCHHAR