मानवता की सेवा के लिए बंजरटोला ताज सफारी ग्रुप ने किया रक्तदान

बालाघाट. पीड़ित मानवता की सेवा के लिए ताज सफारी ग्रुप के कर्मचारियों ने 06 जुलाई को रक्तदान शिविर का आयोजन किया. रक्तदान करना महादान माना गया है. क्योंकि जब आप रक्त का दान करते हैं तो सिर्फ अपना रक्त नहीं देते बल्कि एक या एक से अधिक लोगों को जीवनदान भी देते हैं. जब ब्लड किसी व्यक्ति को सीधे चढ़ाया जाता है तो सिर्फ उसी व्यक्ति की जान बच रही होती है, जिसे आप ब्लड डोनेट कर रहे होते हैं. लेकिन जब आप रेग्युलर बेसिस पर ब्लड डोनेट करते हैं तो ब्लड के अलावा इससे निकाल कर आरबीसी और प्लाज्मा भी अलग-अलग लोगों को चढ़ाजा या सकता है. अर्थात जरूरत के अनुसार मरीज को आरबीसी और प्लाज्मा दिया जा सकता है.  

रक्तदान को लेकर ताज सफारी ग्रुप कान्हा नेशनल पार्क एवं जिला चिकित्सालय द्वारा बंजरटोला लॉज में रक्तदान शिविर में लॉज के कर्मचारियों के द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया.   रक्तदान कार्यक्रम में सभी कर्मचारियों को रक्तदान से होने वाले फायदे बताये गये एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया एवं रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित भी किया गया.


Web Title : BANJARTOLA TAJ SAFARI GROUP DONATES BLOOD TO SERVE HUMANITY