ढाई वर्षीय सिकलिन बीमारी से पीड़ित बच्चे को रक्तदान कर प्रभारी रेंजर ने दिखाई मानवता

लालबर्रा/बालाघाट. लालबर्रा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नगपुरा निवासी एक ढाई वर्षीय सिकलिन बीमारी से पीड़ित बच्चे को ए पॉजिटिव रक्त समूह की जरूरत पड़ने पर जब बालाघाट शासकीय जिला चिकित्सालय में उक्त रक्त समूह नहीं मिलने परे परेशान हो रहे परिजनों को जब रक्त नहीं मिला तो उन्होंने पत्रकार जितेन्द्र(गोलू)बिसेन से संपर्क किया. जिस पर बिसेन द्वारा सोशल मीडिया समूहों में जरूरतमंद बच्चे को रक्त प्रदान करने संबंधी जानकारी संप्रेषित की गई. जिस पर लामता परियोजना मंडल अंतर्गत आने वाले लालबर्रा परियोजना वन परिक्षेत्र अधिकारी रवि गेडामे द्वारा स्वप्रेरित होकर हमारे संवाददाता से पीड़ित बच्चे एवं परिजनों की जानकारी प्राप्त कर जिला चिकित्सालय में जरूरतमंद बच्चे के लिये रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया. जिससे जरूरतमंद बच्चे को नया जीवन मिल गया. यहां रक्तदान कर किसी जरूरतमंद के काम पर खुशी जाहिर कर रहे प्रभारी परिक्षेत्र अधिकारी रवि गेडाम ने अन्य प्रबुद्धजनों से ऐसी समस्या के वक्त जरूरतमंदों को निःशुल्क रक्तदान करने की अपील भी की.


Web Title : RANGER IN CHARGE SHOWS HUMANITY BY DONATING BLOOD TO 2.5 YEAR OLD SICKCHILD