अब कोई अपराध नहीं करेंगे, जेल में बंद भाईयों की कलाई में रक्षासूत्र बांधकर बहनो ने लिया वचन

बालाघाट. पूरे देश में 30 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया. जो आज 31 अगस्त को भी मनाया जायेगा. प्रत्येक घरो में हिन्दु परंपरानुसार बहनो ने भाईयांे की आरती उतारकर उनकी कलाई पर राखी बांधी तो भाई ने भी बहन को उसकी रक्षा का वचन देकर रक्षाबंधन का उपहार भंेट किया. रक्षाबंधन की त्यौहार की खुशी जिला जेल मंे दिखाई दी. शासन के आदेशानुसार जिला जेल में खुले स्थान पर जेल में बंद भाईयों को रक्षासूत्र बांधने पहुंची बहनो के लिए जिला जेल में जेलर पन्नालाल प्रजापति द्वारा रक्षाबंधन बनाने सुरक्षा के घेरे में व्यवस्था की गई थी. जहां बहनों ने भाईयों की आरती उतारी और उनकी कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर अब अपराध नहीं करने का वचन लिया तो भाईयों ने भी बहनों को वचन दिया कि अब वह अपराध नहीं करेंगे. जिला जेल में आज रक्षाबंधन पर्व पर बहनो ने बंदी  भाइयों को राखी बांधी और उनके मंगलमय जीवन की कामना की गई.

रक्षाबंधन के पावन पर्व पर जिला जेल में बहनो को उनके कैदी भाई को राखी बंधवाने की विशेष व्यवस्था की गई थी. जेल के भीतर बहनो को प्रवेश दिया गया. जहा बहनो ने कैदी भाई की आरती उतारी और राखी बांधी. इस दौरान बहन एवं बंदी भाईयों के चेहरे में खुशी देखी गई.   जिला जेल के जेलर पन्नालाल प्रजापति ने बताया कि भारतीय संस्कृति के भाई-बहन के अटूट प्रेम के पावन पर्व रक्षाबंधन मनाया गया. जहां बहनों ने जेल में बंद भाईयों की कलाई में राखी बांधी. उन्होंने बताया कि वरिष्ठ कार्यालय के आदेशानुसार, रक्षाबंधन का पर्व जेल में मनाया गया. जेल में बंद भाई को रक्षासूत्र बांधने पहुंची बहनों ने भी भाई की कलाई में रक्षासूत्र बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाने देने के लिए शासन और जेल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया.


Web Title : THEY WILL NOT COMMIT ANY CRIME NOW, SISTERS PLEDGE BY TYING RAKSHASUTRA ON THE WRISTS OF JAILED BROTHERS