केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन होंगे नर्मदा घाटी विकास विभाग के मंत्री

बालाघाट. 25 अगस्त को मंत्री मंडल विस्तार में शामिल किये गये महाकौशल और जिले के बड़े नेता गौरीशंकर बिसेन उन तीन विधायकों में शामिल थे. जिन्हें केबिनेट मंत्री की बनाया गया था. 26 अगस्त को राजभवन में केबिनेट मंत्रियो ने शपथ तो ले ली थी किन्तु उन्हें विभाग का आबंटन नहीं किया गया था. 30 अगस्त को मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त तीनो मंत्रियो को विभाग आबंटित कर दिया है. केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन को नर्मदा घाटी विकास विभाग का मंत्री बनाया गया है. सरकार के अधोसंरचना सेक्टर में आने वाला नर्मदा घाटी विकास विभाग, के तहत मुख्य रूप से निजी क्षेत्रो की सहभागिता से प्रदूषण-मुक्त जल, विद्युत उत्पादन को प्रोत्साहन. निजी क्षेत्रो के प्रतिभागियों को दिए जाने वाले प्रोत्साहन एवं लाभ को स्पष्ट रूप से परिभाषित करना एवं लघु जल विद्युत् उत्पादन क्षेत्र को प्रोत्साहन प्रदान करने हेतु अनुकूल वातावरण का निर्माण तथा नीति क्रियान्वयन के लिए युक्तिसंगत संरचना का निर्धारण जैसी नीतियों का संचालन किया जाता है. इस विभाग के अंतर्गत नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण एवं नर्मदा हाइड्रो डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन संस्थान और संगठन आते है. नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण मध्यप्रदेश सरकार द्वारा गठित संस्था है. जिसका उद्देश्य नर्मदा घाटी में जल संसाधनों के विकास की योजना बनाना एवं परियोजनाओं का शीघ्र कार्यान्वयन करना है. जिससे प्रदेश के अधोसंरचना सेक्टर में शामिल अन्य महत्वपूर्ण विभागो में नर्मदा घाटी विकास विभाग भी एक महत्वपूर्ण विभाग माना जाता है. हालांकि जिले के केबिनेट मंत्री समर्थकों को यह विश्वास था कि अनुभव के आधार पर गौरीशंकर बिसेन को पीएचई या महिला बाल विकास विभाग सौंपा जायेगा लेकिन ऐसा ना हो सका.  


Web Title : CABINET MINISTER GAURISHANKAR BISEN WILL BE THE MINISTER OF NARMADA VALLEY DEVELOPMENT DEPARTMENT.