गणेश प्रतिमा विसर्जन करने गए दो युवकों की डूबने से मौत

बालाघाट. कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग क्षेत्र में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो युवकों की डूबने से मौत हो गई.  पहली घटना बीते दिवस गणेश विसर्जन के दौरान कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पाथरवाड़ा की. जहां गत दिवस शाम लगभग 7 बजे सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति की गणेश प्रतिमा के विसर्जन के दौरान 24 वर्षीय संजय पिता रतनलाल लिल्हारे, गांव के तालाब में ही डूब गया था. जिसका शव आज होमगार्ड और एसडीईआरएफ की टीम द्वारा खोजकर बाहर निकाला गया.  

वहीं दूसरी घटना में वैनगंगा नदी के महामृत्युंजय घाट की है, जहां गत दिवस नदी किनारे युवक के कपड़े और मोबाईल मिला था. जिसके कपड़ो और मोबाईल से उसकी पहचान मलाजखंड थाना अंतर्गत मोहगांव, हाल मुकाम अवधपुरी वार्ड क्रमांक 33 निवासी प्रदीप पिता राम टेंभरे के रूप में की गई. बताया जाता है कि यह भी हादसा गणेश विसर्जन के दौरान का बताय जा रहा है. जिसके भी शव को होमगार्ड और एसडीईआरएफ की टीम टीम प्रभारी एसआई महेश उइके, एनसीओ  रामचरण क्षीरसागर, एसके हीरा टेकाम

विशाल रजक, एसडीईआरएफ घनश्याम सोनेकर, करणसिंह वल्के, विशेष कुतराहे, वाहन चालक एसके देवेंद्र गेडाम, मनोज कुमार देशमुख, फागूलाल नेवारे, प्रेमसिंह उइके, देवनसिंह उइके, कपूर गौतम, एसडीईआरएफ कुलदीप दुबे, योगेश बघेल, आशु मेश्राम, पंकज दास, सत्यनारायण सेन और वाहन चालक पंकज कटरे ने बरामद किया. कोतवाली पुलिस ने दोनो ही शव को बरामद कर जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है.


Web Title : TWO YOUTHS DROWN ED WHILE TRYING TO IMMERSE GANESH IDOL