विहिप प्रांत, विभाग और जिला पदाधिकारियों का विहिप एवं बजरंग ने किया स्वागत

बालाघाट. हाल ही में प्रांत स्तरीय बैठक में केन्द्रीय एवं क्षेत्रीय पदाधिकारियों द्वारा संगठन विस्तार के भाव से प्रांत, विभाग और जिला पदाधिकारियों की घोषणा की गई है. जिसमें जिले से बनाये गये प्रांत, विभाग और जिला पदाधिकारियों का विहिप कार्यालय में विहिप द्वारा स्वागत किया गया. उक्ताशय की जानकारी देते हुए विहिप जिला मंत्री पंकज बिसेन ने बताया कि 17 अगस्त कवो नवनियुक्त प्रांत, विभागीय एवं जिला पदाधिकारियों का विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा विहिप कार्यालय में स्वागत किया गया.  

उन्होंने बताया कि विहिप कार्यालय में नवमनोनित पदाधिकारियों का स्वागत समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जहां सर्वप्रथम नवमनोनित पदाधिकारी और विहिप एवं बजरंग दल पदाधिकारियों ने स्व. अशोक सिंघल जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. जिसके बाद नवमनोनित विहिप प्रांत मंत्री ललित पारधी, विभाग सहमंत्री  चंदर दमाहे, विभाग सेवा प्रमुख हीरासिंघ भाटिया और नवनियुक्त विहिप जिला अध्यक्ष संजीव भाऊ अग्रवाल का जिले भर से आये विहिप एवं बजरंग दल पदाधिकारियों की उपस्थिति में शॉल, श्रीफल देकर स्वागत किया गया.  

स्वागत समारोह कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आरएसएस जिला संघचालक वैभव कश्यप, भाजपा उपाध्यक्ष एवं पूर्व विहिप जिला अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष खेमेंद्र बाबा पारधी उपस्थित थे. इस दौरान जिला संघचालक वैभव कश्यप और प्रांत मंत्री ललित पारधी द्वारा जिले भर से आये विहिप एवं बजरंग दल पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को अखंड भारत के विषय पर संबोधित कर मार्गदर्शित किया गया.  

स्वागत समारोह कार्यक्रम में विभाग गौरक्षा प्रमुख संजय एडे, कोषाध्यक्ष विमल गुप्ता, जिला मंत्री पंकज बिसेन, जिला सहामंत्री दुर्गेश शर्मा, बजरंग दल जिला संयोजक सुरेंद्र नगपुरे, दुर्गा वाहिनी संयोजिका मुस्कान चौरसिया, जिला सहसंयोजक मुन्ना कुरील, गौरक्षा संवर्धन बोर्ड जिला अध्यक्ष तोमेश दमाहे, युगल किशोर भगत, जिला गौरक्षा प्रमुख मोनु कुमरे, नगर अध्यक्ष सुमित मंगलानी, नगर मंत्री माही चौहान, नगर उपाध्यक्ष राकेश लिल्हारे, संघ बाल कल्याण डिलेश्वर  राहंगडाले एवं सभी प्रखंडों से पहुंचे दायित्ववान कार्यकर्ता एवं गौरक्षा विभाग के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.


Web Title : VHP, BAJRANG WELCOME VHP, DEPARTMENT AND DISTRICT FUNCTIONARIES