धूमधाम और श्रद्वाभाव से मनाया गया वैसाखी पर्व, गुरूद्धारे में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन

बालाघाट. शनिवार 13 अप्रैल को सिख समाज द्वारा वैसाखी का पर्व धूमधाम और श्रद्धाभाव से मनाया गया. वैसाखी पर्व खालस साजना दिवस पर गुरूद्धारे में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. वहीं रात्रि में निकेतन में वैसाखी दी रात का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया.  खालसा साजना दिवस पर गुरूद्धारे में गुरुवाणी का वाचन, अरदास की सेवा, गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ, श्री अखण्ड पाठ, निशान साहेब, चोले की सेवाख् साहिब की सम्पूर्णताई, शबद कीर्तन, हुजूरी जत्था, खालसा जत्था, लंगर की सेवा सहित अन्य विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए गए. जबकि रात्रि वैसाखी दी रात सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति गीत गायन, गिद्धा और भांगड़ा की प्रस्तुति दी गई. बताया जाता है कि आज ही के दिन सिक्खो के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह ने विभिन्न जाति में से 5 लोगों को चुनकर उन्हें अमृत पान कराकर उन्हें अपना चेला बनाया था,  और फिर उन्हीं के हाथों से अमृत पान कर फिर उन्हें अपना गुरु बनाया.   तब से इस दिन को सिक्ख समुदाय के लोग वैसाखी पर्व के रूप में मनाते हैं जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन कर विशेष कीर्तन आराधना की जाती है.


Web Title : VAISAKHI FESTIVAL CELEBRATED WITH POMP AND REVERENCE, RELIGIOUS PROGRAMS ORGANIZED IN GURUDWARA