14 नये मरीज मिले कोराना पॉजिटिव, जिले में 1984 मरीज संक्रमित

बालाघाट. जिले में कोरोना महामारी धीरे-धीरे ही सही पर अपनी संख्या में निरंतर वृद्धि कर रही है, जिले में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या भले ही कम हो रही हो लेकिन लगातार मरीजों के मिलने से लोगों में चिंता की स्थिति पैदा हो गई है. 27 अक्टूबर को जिले के 14 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 1984 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये जा चुके हैं. इनमें से 1795 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. 167 मरीजों का उपचार किया जा रहा है, 12 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 10 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. अन्य जिलों एवं राज्यों में बालाघाट जिले के 92 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये है. 165 मरीजों को होम आईसोलेशन में भर्ती रखा गया है. शासन के प्रोटोकाल के अनुसार 39 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें 27 अक्टूबर को डिस्चार्ज कर दिया गया है.  

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडेय के अनुसार 27 अक्टूबर को कोरोना पॉजिटिव पाये गये 14 मरीजों मे लांजी तहसील के ग्राम भीमोड़ी के 03 मरीज, नगरीय क्षेत्र बालाघाट के आजाद चौक का 01 मरीज, भटेरा वाटर प्लांट का 01 मरीज, शंकर पाठ गली का 01 मरीज, टेकाड़ीघाट का 01 मरीज, परसवाड़ा तहसील के ग्राम सिंघई-डोरा के 02 मरीज, वारासिवनी तहसील के ग्राम रामपायली का 01 मरीज, मेहंदीवाडा का 01 मरीज, नगरीय क्षेत्र वारासिवनी के वार्ड क्रमांक-01 का 01 मरीज, नगरी क्षेत्र बैहर के वार्ड क्रमांक 12 के 02 मरीज शामिल है.  

Web Title : 14 NEW PATIENTS FOUND IN KONA POSITIVE, 1984 PATIENTS INFECTED IN DISTRICT