नियम विरूद्ध चल रहे 4 वाहन जब्त, 14 हजार का जुर्माना वसुला

बालाघाट. परिवहन आयुक्त मध्यप्रदेश शासन के निर्देश पर परिवहन अधिकारी द्वारा जिले के विभिन्न मार्गों पर वाहनों की सतत जांच का अभियान चलाया जा रहा है. कलेक्टर  दीपक आर्य के मार्गदर्शन में परिवहन अधिकारी आर. एस. चिकवा द्वारा नियमित रूप से वाहनों की जांच कर नियम विरूद्ध चल रहे वाहनों पर कार्यवाही की जा रही है.

     परिवहन अधिकारी श्री चिकवा ने आज 18 जून को किरनापुर, लांजी एवं सालेटेकरी मार्ग पर वाहनों की जांच की और नियम विरूद्ध चल रहे वाहनों से 14 हजार रुपये का राजस्व वसूल किया है. जांच के दौरान ट्रक क्रमांक टीएन-88-बी-3142 मध्यप्रदेश में बिना मोटर यान कर चुकाये और बिना परमिट के चलता पाया गया. नियम विरूद्ध चल रहे एक वाहन को सालेटेकरी चौकी, एक वाहन को देवरबेली चौकी में एवं एक वाहन को लांजी थाने में पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है. परिवहन अधिकारी श्री चिकवा ने बताया किे वाहनों की जांच का अभियान सतत चलता रहेगा.


Web Title : 4 VEHICLES SEIZED AGAINST RULE, FINED 14 THOUSAND