आप ने डाक मतपत्र के बंडल बनाने को बताया नियम विरूद्ध, जिला निर्वाचन अधिकारी की भूमिका को बताया संदेहास्पद, कार्यवाही की मांग

बालाघाट. बालाघाट विधानसभा 111 के बालाघाट तहसील कार्यालय में बैलेट पेपर के बनाए गए अस्थायी स्ट्रांग रूम में कथित डाक मतपत्रो की गिनती को लेकर आम आदमी पार्टी से बालाघाट विधानसभा से प्रत्याशी शिव जायसवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को शिकायत कर पेटी से डाक मतपत्र निकालकर नियम विरूद्ध गणना कर बंडल बनाए जाने पर जिला निर्वाचन अधिकारी की भूमिका को संदेहास्पद बताते हुए उन्हें मतगणना से अलग रखने की मांग की है.  आप प्रत्याशी शिव जायसवाल ने कहा कि 27 नवंबर को सभी प्रत्याशियों की अनुपस्थिति में डाक बैलेट पेटी से निकालकर 50-50 के बंडल बनाए जा रहे थे. जबकि यह कार्य प्रत्याशियों की उपस्थिति या एजेंट की उपस्थिति में होना था. जबकि बैलेट मत के बंडल बनाने का कार्य नियमानुसार 2 दिसंबर को मतगणना के दिन मतगणना स्थल पर किया जाना है, तो फिर कैसे इस महत्वपूर्ण कार्य को नियमों पर ताक पर रखकर किया जा रहा था? जिसमें आनन-फानन में तहसीलदार और एसडीएम को निलंबित कर दिया गया. जिससे आशंका है कि डाक मतपत्र में हेराफेरी की गई है. जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी की भूमिका संदिग्ध है. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी होने के नाते मांग करते है कि जिला निर्वाचन अधिकारी को मतगणना प्रक्रिया से बाहर रखा जाए ताकि मतगणना में किसी प्रकार की धांधली और अनियमितता ना हो सके.   


Web Title : AAP CALLS MAKING POSTAL BALLOT BUNDLES AGAINST RULES, CALLS DISTRICT ELECTION OFFICERS ROLE SUSPICIOUS, DEMANDS ACTION

Post Tags:

demands action