आयुष मंत्री कावरे ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो का किया निरीक्षण, राहत और बचाव कार्य के निर्देश

बालाघाट. आयुष मंत्री रामकिशोर नानो कावरे ने 14 सितंबर की दरमियानी रात अतिवृष्टि के कारण परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के धापेवाड़ा-समनापुर मार्ग, लिंगा-हट्टा मार्ग, भोंडवा-लामता मार्ग पर स्थित पुल पुलिया के ऊपर से पानी जाने के कारण आवागमन अवरुद्ध होने की जानकारी प्राप्त होने पर रात्रि में ही जिला प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य के निर्देश दिये थे. वहीं 15 सितंबर को मंत्री कावरे ने ग्राम लिंगा एवं धापेवाडा में जाकर बाढ़  प्रभावित क्षेत्रो का दौरा करप वहां की की स्थिति का जायजा लिया. साथ ही  मौके पर उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

 मंत्री कावरे ने कहा कि लामता में  कुछ घरों के गिर जाने एवं सामग्री बह जाने की जानकारी प्राप्त हुई है. मेरे निर्देश पर बाढ़ प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों में पहुंचाया गया है एवं उनके भोजन पानी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. मैंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह नुकसान का आकलन कर मुआवजा संबंधी प्रकरण तैयार करें. कोई भी व्यक्ति मुआवजे से वंचित न रहे शासन हर स्तर पर मदद करेगा. बाढ़ प्रभावित लोगों की हर संभव मदद की जाएगी. उन्होंने कहा कि कर्मचारी किसी प्रकार की लापरवाही ना बरते ऐसे नाजुक समय पर संवेदनशीलता का परिचय दें. पूरी तरह से मुस्तैद रहे, प्रशासन द्वारा समय पर समय पर जारी की जाने वाली सलाह एवं चेतावनियों का भी ध्यान रखें. समय रहते बचाव शिविरों में पहुंचे. स्वास्थ्य विभाग को भी निर्देश जारी किए हैं कि वे लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए कर्मचारियों को भेजें. मंत्री कावरे ने अपने प्रत्येक कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं कि वे स्वयं जाकर राहत एवं बचाव कार्य करें, जनता को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इस बात का ध्यान रखें. मंत्री कावरे के निर्देश पर लामता सरपंच हुलासमल कोचर द्वारा प्रभावितों के लिए भोजन पानी एवं नाश्ते की व्यवस्था की गई है. लामता के श्री आशीष जायसवाल एवं उपसरपंच राजेंद्र मनेश्वर, कृष्णा नागेश्वर, मनोज असाटी, सुनील श्रीवास, महेंद्र हिरवाने ने प्रभावित लोगों तक पहुंचकर उनकी मदद की वहीं भोंडवा सरपंच मुकेश पाटिल द्वारा बाढ़ प्रभावितों को आंगनबाड़ियों में रुकने की व्यवस्था की गई है. मंत्री श्री कावरे ने चरेगांव सरपंच प्रतिनिधि स्वप्निल बिसेन के माध्यम से प्रभावित किसानों से फोन पर चर्चा की एवं उन्हें अस्वस्थ किया कि उनकी फसल को हुए नुकसान का मुआवजा प्रदान किया जाएगा.


Web Title : AYUSH MINISTER KAVRE INSPECTS FLOOD AFFECTED AREAS, DIRECTS RELIEF AND RESCUE WORK