पोस्टरबाजो पर भाजपा ने की कार्यवाही की मांग, थाना परिसर में की नारेबाजी

बालाघाट. विगत दिनों शहर के कुछ स्थानो पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के लगाये गये आपत्तिजनक पोस्टर और उसमें लिखे 50 प्रतिशत लाओ-काम कराओ को लेकर भाजपा ने कार्यवाही की मांग की. बुधवार 28 जून को भाजपा नगर अध्यक्ष सुरजीतसिंह ठाकुर के नेतृत्व में भाजपाईयों ने थाना पहंुचकर पोस्टर छापने, छपाने और लगवाने वालो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की. वहीं थाना परिसर मंे नारेबाजी की.  भाजपा नगर अध्यक्ष सुरजीतसिंह ठाकुर ने कहा कि इस कृत्य से भाजपा सरकार के प्रति घृणा एवं अपमान पैदा किया गया है, जो राजद्रोह की श्रेणी का अपराध है, इससे सरकार की छवि को भी अपमानित किये जाने का काम किया गया है.  

अध्यक्ष ठाकुर ने बताया कि यह निंदनीय और घटिया हरकत कांग्रेस द्वारा की गई और इस पोस्टर को यूथ कांग्रेस के अधिकृत पेज से शेयर किया गया है. जिस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग हमने पुलिस से की है. इस दौरान थाना प्रभारी को कुछ नाम देकर उन पर संदेह जाहिर किया है, चूंकि यह काम पुलिस का है पुलिस मामले की सूक्ष्मता से जांच करें और इस पर कार्यवाही करें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव के पूर्व हार से डर गई है और वह हताश एवं निराश है. जिसके कारण वह ऐसी हरकत कर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री के खिलाफ झूठा और अनर्गल प्रचार करने में लगी है. उन्होंने कहा कि यदि पुलिस कार्यवाही नहीं करती है तो भाजपा सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी.


Web Title : BJP DEMANDS ACTION AGAINST POSTERS