बिरसा विकाखंड के शिक्षकों ने कायम की मिसाल,कैंडाटोला कोविड सेंटर में दान दी 02 आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन, दो दिन बाद दो मशीनें कराई जायेगी उपलब्ध

बालाघाट. बिरसा विकासखंड के शिक्षको ने वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने एवं कोविड सेंटर में आने वाली ऑक्सीजन कांस्ट्रेटर की कमी के कारण प्रभावित होने वाले मरीजों का ध्यान रखते हुए स्वेच्छा से राशि जमा कर कोविड सेंटर को सर्व सुविधा युक्त बनाने का बीड़ा उठाया. विकासखंड स्रोत समन्वयक बिरसा, सभी प्राचार्यों एवं सभी शिक्षक संगठनों के बीच रायशुमारी में इस परोपकारी कार्य को हर परिस्थिति से लड़ते हुए अंजाम दिये जाने का तय किया गया. जिसके बाद संरक्षक मंडल के सदस्यो, शिक्षक संघ के हेमेंद्र नेवारे, सीताराम उके एवं सभी जनशिक्षको ने विकासखंड बिरसा के सभी शिक्षक साथियों से स्वेच्छा से राशि जमा करने की अपील की. लक्ष्य को 2 दिनों में पूरा भी कर लिया गया तीसरे दिन भी राशि जमा करने का सिलसिला चलता रहा. अंततोगत्वा लक्ष्य से अधिक राशि जमा हो गई. फलस्वरूप निर्णायक मंडल ने मशीनों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया. विकासखंड के शिक्षको का जो अभुतपूर्व सहयोग था वह वंदनीय अभिनंदनीय है.  

इसी कड़ी में 1 मई को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुरु प्रसाद के कुशल मारदर्शन एवं नगर पालिका परिषद मलाजखंड के अधिकारियों के सहयोग से आज ही हमे 2 मशीनें उपलब्ध हो सकी. जिन्हें संरक्षक मंडल के सदस्य एवं विभिन्न शिक्षक संगठनों के प्रमुखों द्वारा दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन कोविड़ सेंटर कैंडाटोला बिरसा को भेंट की गई. इस अवसर पर कोविड सेंटर में विधायक संजय सिंह उईके उपस्थित थे. जिन्होंने क्षेत्र के शिक्षको की इस पुनीत कार्य के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की. इस अवसर पर बीएमओ सुनील सिंह, आयुष चिकित्सक विनोद पटले, बीपीएम पराड़कर संरक्षक मंडल से प्राचार्य श्रीमती रमा कनेरे, श्री हेमंत राणा विकासखंड स्रोत समन्वयक, श्री हेमेंद्र नेवारे, श्री सीताराम उके, मनोहर बंसोड, योगेश ताम्रकार, बीएसी रमेश तुरकर, मेघराज चौधरी, जनशिक्षक अमर सिंह धुर्वे की सराहनीय उपस्थिति रही. हेमेंद्र नेवारे ने बताया कि 5 मई को 2 और मशीनें कोविड सेंटर को उपलब्ध कराई जाना है. जिसका ऑनलाइन ऑर्डर कर अग्रिम भुगतान सहित किया जा चुका है. जिससे बिरसा के बीहड़ सुदूरवर्ती क्षेत्र के भी लाभान्वित हो सकेंगे. इस कार्य से शिक्षको ने समाज में अपनी अलग पहचान बनाने का प्रयास किया है.  


Web Title : BIRSA VIKAKHAND TEACHERS SET EXAMPLE, DONATE 02 OXYGEN CONCENTRATERS MACHINES TO KANDATOLA COVID CENTRE, TWO MACHINES TO BE MADE AVAILABLE AFTER TWO DAYS