लॉक डाउन उल्लंघन का मामला दर्ज

बालाघाट. वारासिवनी पुलिस ने कोविड-19 से निपटने किये गये लॉक डाउन के दौरान अनाश्यक रूप से घूमते पाये जाने पर वारासिवनी नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 01 निवासी 26 वर्षीय सलीम पिता मो. कादर उर्फ जमील के खिलाफ लॉक डाउन उल्लंघन की धारा-188 ताहि. के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने के बाद मुचलके पर जमानत पर रिहा कर दिया है. वारासिवनी पुलिस ने सलीम खान को गत 28 अप्रैल की रात लगभग 20. 37 बजे सिविल अस्पताल वारासिवनी के सामने अनावश्यक रूप से घूमते हुए पकड़ा था.  

वारासिवनी पुलिस लगातार लॉक डाउन के दौरान लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आ रही है. एक माह से भी ज्यादा से चले आ रहे लॉक डाउन के दौरान वारासिवनी पुलिस ने अब तक कई लोगों पर अपराधिक मामला दर्ज कर उन्हंे गिरफ्तार किया है. वारासिवनी थाना प्रभारी अनुराग प्रकाश ने बताया कि कोविड-19 की चेन को तोड़ने के लिए लॉक डाउन किया गया है, जिसमें अनावश्यक रूप से घूमने वालों पर सख्त पाबंदी के बावजूद लोगो के नहीं मानने से उनके खिलाफ निरंतर कार्यवाही की जा रही है और वह सतत जारी रहेगी.


Web Title : CASE OF LOCK DOWN VIOLATION REGISTERED