निजी अस्पताल में संदेहास्पद परिस्थिति में मौत, पीएम के लिए भिजवाया जिला अस्पताल

बालाघाट. रामपायली थाना अंतर्गत रेंगाझारी निवासी 55 वर्षीय की बीती रात संदेहास्पद परिस्थति में निजी अस्पताल में मौत हो गई. जिसके बाद उसे पीएम के लिए निजी अस्पताल से जिला चिकित्सालय लाया गया. जहां 25 दिसंबर को शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. हालांकि परिजन में पुत्र दिनेश का कहना है कि उसे नहीं पता कि पिता ने कीटनाशक दवा का सेवन किया है या नहीं. लेकिन माना जा रहा है कि अधेड़ शंकरलाल पिता खेत्री महाजन टेंभरे ने कीटनाशक दवा का सेवन किया गया था.  

पुत्र दिनेश की मानें तो पिता को 21 दिसंबर की सुबह 5 बजे बीमार होने पर उपचारार्थ रामपायली अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से रिफर पर बीमार पिता को जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे थे, लेकिन यहां भर्ती कराये जाने के बाद तबियत में कोई सुधार नहीं होने पर उसे डॉ. अशोक लिल्हारे के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराये थे. जहां बीते 24 दिसंबर की रात 8 बजे मौत हो गई. जिसके बाद पीएम कराने के लिए उसे रात में ही जिला चिकित्सालय लाया गया. जहां जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव बरामद कर उसे सुरक्षित फ्रिजर में रखवा दिया था. जिसके शव का आज पीएम करावाया गया. हालांकि पीएम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पायेगा कि अधेड़ शंकरलाल की मौत की वास्तविक वजह क्या है? बहरहाल पीएम करवाकर मर्ग डायरी अस्पताल चौकी पुलिस ने संबंधित थाना पुलिस को भिजवा दी है. मामले की अग्रिम जांच संबंधित थाना पुलिस द्वारा की जायेगी.


Web Title : DEATH IN PRIVATE HOSPITAL UNDER SUSPICIOUS CIRCUMSTANCES, SENT TO DISTRICT HOSPITAL FOR PM