नक्सलियों को फंडिंग मामले में देवरी का शराब व्यवसायी गिरफ्तार,आरोपी घनश्याम के माध्यम से दो बार में पहुंचाये थे 5 लाख रूपये, अब तक 16 आरोपी गिरफ्तार

बालाघाट. नक्सली विस्फोटक और हथियार सप्लाई मामले में विवेचना कर रही बालाघाट पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी देवरी निवासी शराब व्यवसायी देवराज गुणेवार है, जिसने पूर्व में पकड़ाये गये आरोपी घनश्याम के माध्यम से नक्सलियों को दो बार में पांच लाख रूपये पहुंचाये थे. इस तरह अब तक इस पूरे मामले में पुलिस अब तक 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. जहां गत दिनों एक नई चेन के माध्यम से पुलिस ने नक्सलियों को सप्लाई की गई विस्फोटक जिलेटिन रॉड पांच आरोपी पूर्व पार्षद बंटी बानेवार, बहारू कुंभारे, राजेश पाटिल, अशोक पाटिल और भरवेली मॉयल मजदूर रहे सुनील लिल्हारे को गिरफ्तार किया था. जबकि इससे पूर्व पुलिस 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.  

पुलिस की मानें तो नक्सलियों को विस्फोटक और हथियार सप्लाई मामले में पकड़ाये गये आरोपी देवरी निवासी देवराज गुणेवार, ने बीते जून 2021 की 18 से 20 जून के बीच दो बार में पहले डेढ़ लाख और फिर साढ़े तीन लाख रूपये पूर्व में पकड़ाये गये आरोपी घनश्याम के माध्यम से नक्सलियों को भिजवाये थे. आरोपी घनश्याम द्वारा यह राशि छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के सीताकोटा जंगल में नक्सलियों तक पहुंचाई गई थी. जिससे साफ है कि आरोपी घनश्याम आंचले का नक्सलियों के साथ सीधा संपर्क था, जो नक्सलियों के मिडियेटर का काम करता था. ऐसी आशंका जाहिर की जा रही है कि इससे पहले भी शराब व्यवसायी द्वारा राशि नक्सलियों को भिजवाई गई होगी. पुलिस की मानें तो इस मामले में आगामी समय में और भी आरोपियों की गिरफ्तारी कर सकती है.  


Web Title : DEORI LIQUOR BARON ARRESTED IN NAXAL FUNDING CASE, ACCUSED HAD TRANSPORTED RS 5 LAKH TWICE THROUGH GHANSHYAM, 16 ACCUSED ARRESTED SO FAR