दयनीय और कठिन परिस्थिति में जीवनयापन कर रहे पेंशनर्स-राहंगडाले,पेंशनर्स एशो. ने प्रभारी मंत्री और प्रशासन को सौंपा मांगो का ज्ञापन

बालाघाट. प्रदेश के पेंशनर्स और उनका परिवार, पेंशनर्स की समस्याओं और उचित मांगो का निराकरण नहीं होने से दयनीय और कठिन परिस्थिति में जीवनयापन कर रहे है. पेंशनर्स को वृद्धावस्था, रूग्णावस्था, स्वास्थ्य परीक्षण और चिकित्सा आदि में धन की कमी के कारण परेशानी हो रही है. यह बात मध्यप्रदेश पेंशनर्स एशोसिएशन के संभागीय उपाध्यक्ष डी. पी. राहंगडाले ने प्रभारी मंत्री हरदीपसिंह डंग और जिला प्रशासन को सौंपे ज्ञापन में कही. इस दौरान एशोसिएशन साथी पेंशनर्स प्रेमराज मिश्रा, उमेशचंद्र प्रजापति, कमलप्रसाद हठीले, पी. आर. तुमसरे, आर. सी. शिववंशी मौजूद थे.

संभागीय उपाध्यक्ष श्री राहंगडाले ने बताया कि 1 जुलाई 2019 से 1 जुलाई 2021 तक पेंशनर्स का महंगाई भत्ता लंबित है, जिसकी सभी किश्ते तत्काल स्वीकृत कर सरकार बकाया राशि का भुगतान पेंशनर्स को करें. पेशनर्स की मृत्यु पर मृत्यु उपरांत उपादान (एक्सग्रेसिया) राशि पचास हजार रूपये देने का प्रावधान है लेकिन सरकार ने नहीं दिया है, जिसे तुरंत प्रदान करें. सातवे वेतनमान का 1 जनवरी 2016 से 31 मार्च 2018 तक एवं छटवें वेतनमान का 32 माह की बकाया राशि अब तक पेंशनर्स को नहीं दी गई गई, जिसका भुगतान तत्काल किया जायें. पेंशनर की 80 वर्ष के स्थान पर 70 वष्र की आयु पूर्ण होने पर 20 प्रतिशत की वृद्धि की जायें, ताकि पेंशनर्स को राहत मिले. राज्य के पेंशनर्स को केन्द्रीय पेंशनर्स की तरह ही एक हजार रूपये चिकित्सा भत्ता भुगतान किया जायें, वन रैंक वन पेंशन का नियम लागु किया जायें और प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत प्रदेश के पेंशनर्स को भी शामिल किया जायें ताकि पेंशनर्स की सभी बीमारियों का परीक्षण एवं ईलाज सभी अस्पतालो में निःशुल्क किया जायें. पेशनर्स एशोसिएशन ने ज्ञापन के माध्यम से विश्वास जताया है कि प्रदेश सरकार पेंशनरों की न्यायोचित मांगो पर सहानुभूति एवं गंभीरतापूर्वक विचार कर मांगो का निराकरण करके असंतोष को दूर कर का काम करेगी.


Web Title : PENSIONERS LIVING IN MISERABLE AND DIFFICULT SITUATIONS RAHANGDALE, PENSIONERS ESHO. MEMORANDUM OF DEMANDS SUBMITTED TO THE MINISTER IN CHARGE AND ADMINISTRATION