कभी बालाघाट सीएमओ रहे दिनेश बाघमारे अब मलाजखंड नपा में होंगे सीएमओ

बालाघाट. बालाघाट नगरपालिका परिषद के तत्कालीन कार्यकाल में सीएमओ दिनेश बाघमारे, सुर्खियो में रहे. 15 साल बाद प्रदेश की सत्ता में आई कांग्रेस शासनकाल में उनका स्थानांतरण बालाघाट किया गया था. लेकिन वह अपनी बेहतर कार्यप्रणाली के कारण, सत्ताधीशो की आंखो में खटकते रहे और यही कारण रहा कि समय से पूर्व उन्हें स्थानांतरित कर दिया गया. कोविड में उन्होंने नगरपालिका स्तर पर लोगों को राहत देने में काफी काम किया था, लेकिन प्रदेश में सत्ता बदलते ही वह बालाघाट नगरपालिका सीएमओ से बदल दिए गए. जिसके खिलाफ वह हाईकोर्ट गए, जहां से उन्हें राहत मिलने के बाद भी बालाघाट प्रशासन उन्हंे राहत नहीं दे सका. वह हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी कार्यभार के लिए भटकते रहे और अंततः बाद में उनका स्थानांतरण बालाघाट सीएमओ से अन्यत्र कर दिया गया. उन्हीं के कार्यकाल में बालाघाट नगरपालिका के दो सीएमओ टैगलाईन काफी सुर्खियो में रही थी. फिलहाल अब वे पुनः जिले में लौट आए है. इस बार उन्हें छिंदवाड़ा डोंगर परासिया नगरपालिका परिषद के मुख्य नगरपालिका अधिकारी के पद से मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगर परिषद मलाजखंड स्थानांतरित किया गया है. जिले की बड़ी और महत्वपूर्ण नगरपालिका परिषद मलाजखंड को अब एक बेहतर सीएमओ मिला है. जिससे मलाजखंड नगरपालिका में अब सुधार की उम्मीद की जा रही है.  

मध्यप्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय द्वारा 15 फरवरी को भारत निर्वान आयोग के पत्र के परिपालन में 03 वर्ष से अधिक एवं गृहलिे मंे पदस्थ मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को राज्य शासन एतद् द्वारा अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित किया है. जिसमें सीएमओ दिनेश बाघमारे का स्थानांतरण मलाजखंड नगरपालिका सीएमओ पद पर किया गया है.  


Web Title : DINESH BAGHMARE, WHO WAS ONCE BALAGHAT CMO, WILL NOW BE CMO IN MALAJKHAND NAPA