मैराथन दौड़ में पुरुष वर्ग से रोहित तो महिला वर्ग से पायल रही फर्स्ट,पुलवामा में शहीद हुए जवानों की याद में मैराथन दौड़ का आयोजन

बालाघाट. आजाद हिंद डिफेंस एकेडमी एवं शहीद भगतसिंह युवा मंडल भटेरा के संयुक्त तत्वावधान में 14 फरवरी को ग्राम भटेरा में समनापुर रोड़ पर पुलवामा में शहीद हुए जवानों की याद में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. मैराथन दौड़ ग्राम भटेरा से शुरू की गई, जो  खैरी, कुम्हारी, धपेवाड़ा से वापसी होकर भटेरा प्रारंभिक स्थल भटेरा पहुंची. पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर रोहित पटले गोंदिया रहे. जिन्हें 5000 रूपये पुरस्कार, दूसरे स्थान पर करण नागेश्वर जबलपुर को 3000 रूपये पुरस्कार और तीसरे स्थान पर आकाश भोयर गोंदिया को 1500 रूपये पुरस्कार दिया गया. इसी तरह महिला वर्ग में प्रथम पायल लिल्हारे बालाघाट को 5000 रूपये पुरस्कार, दूसरा वीनू हिरवाने बालाघाट को 3000 रूपये पुरस्कार और तीसरा पुरस्कार शिवानी बिसेन बोटेझरी को 1500 रूपये पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा दसवें स्थान तक आने वाले धावकों को शील्ड प्रदान की गई.

बुधराम नगपुरे ने बताया कि मैराथन दौड़ का आयोजन 14 फरवरी 2019 को जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षा कर्मियों को ले जाने वाले सीआरपीएफ के वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ. जिसमें 40 भारतीय सुरक्षा कर्मियों की जान गई थीं. यह हमला जम्मू और कश्मीर के पुलवामा जिले के अवन्तिपोरा के निकट लेथपोरा इलाके में हुआ था. इन शहीदों की याद में दौड़ करवाते है. 14 फरवरी को दौड़ सुबह सात बजे से प्रारंभ हुईं.   जिसमें लगभग सैकड़ा भर धावकों ने दौड़ लगाई. ग्राम भटेरा से शुरू हुई दौड़ में 12 किलोमीटर तक दूरी रखी गई थी. दौड़ में पुरुष, महिला वर्ग के धावक शामिल रहे. प्रथम, दूसरे और तीसरे के अलावा दसवें तक शील्ड प्रदान की गई.  

ये रहे अतिथि

मैराथन दौड़ में मुख्य अतिथि तेजेंदर कौर, सरपंच भोरसिंह मोहारे, नरेश धुवारे, उपसरपंच तेजलाल सुलाखे, समाज अध्यक्ष प्रकाश बनोटे, दामोदर जंघेले, महेश मोहारे, महिपाल सुलाखे सहित कार्यक्रम आयोजक बुधराम नगपुरे, सोनू नगपुरे, राकेश बम्हुरे, रामकिशोर रनगिरे सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे.

इनका रहा योगदान

स्पर्धा को करवाने में महिपाल सुलाखे, डॉ. लालचंद मोहारे, डॉ. दिलीप लिल्हारे, डॉ. पटले, बुधराम नगपुरे, चिंतामन जंघेले, गौरी मोहारे, राकेश लिल्हारे, यश जंघेले, सहेबलाल मोहारे, मदन नारबोदे, कन्हैया मस्करे वन विभाग, सुनिल गोमासे, सुनिल धामड़े, विजय सातनुकार वन विभाग, हितेश सुलाखे, निमेश ठकरेले, विष्णु पिछोड़े, दिपांशु बोहने, टीकाराम लिल्हारे, मुकेश राठोर, कमलेश मोहारे, दिनेश मोहारे, सोनू नगपुरे, राकेश बम्हुरे, लालू बिसाने, मनोज सुलाखे सहित अन्य का योगदान रहा.


Web Title : ROHIT SHARMA STOOD FIRST IN MENS CATEGORY AND PAYAL FIRST IN WOMENS CATEGORY.