दिवास महिला संगठन ने आदिवासी ग्राम सर्रा में लगाया स्वास्थ्य शिविर, आंगनबाड़ी के बच्चों को दान की क्रिकेट टीम एवं कपड़े

बालाघाट. सामाजिक सेवा में अग्रणी रोटरी क्लब ऑॅफ वैनगंगा के दिवास महिला संगठन द्वारा जिला मुख्यालय से लगभग 25 से 30 किलोमीटर दूर आदिवासी ग्राम सर्रा को गोद लेने के बाद, इस ग्राम मंे निवासरत 30 परिवारों की देखभाल के लिए 4 मार्च को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें ग्राम के बुजुर्ग, पुरूष, महिलाओं एवं बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हंे आवश्यकतानुसार दवायें निःशुल्क उपलब्ध कराई गई.  

दिवास महिला संगठन मीडिया प्रभारी श्रीमती हेमा वाधवानी ने बताया कि 4 मार्च को दिवास महिला संगठन द्वारा गोद लिये गये आदिवासी ग्राम सर्रा में सीएचएमओ डॉ. मनोज पांडेय के मुख्य उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन दिवास महिला संगठन अध्यक्ष रोटे. श्रीमती दिव्या वैध एवं सचिव रोटे. श्रीमती पूनम सचदेव की विशेष उपस्थिति में किया गया. जहां वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्चना शुक्ला एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. कृतिका शास्त्री ने ग्राम के लोगों की जांच कर उन्हें स्वास्थ्य परामर्श दिया. इसके साथ ही आवश्यकतानुसार ग्रामीणों को दवाईयां निःशुल्क प्रदान की गई. इसके साथ ही ग्राम की किशोरी बालिकाओं को पीरियड के दौरान होने वाले हाईजिन से बचाव को लेकर उनकी काउंसलिंग कर उन्हें सेनेटरी पेड का वितरण किया गया.

उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा के महिला संगठन दिवास द्वारा जब से ग्राम को गोद लिया गया है, तब से यहां की हर जरूरतो को महिला संगठन पूरा करने का प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में स्वास्थ्य शिविर के दौरान यहां आंननबाड़ी के बच्चों को क्रिकेट किट, बच्चों को कपड़े, आगामी होली के पर्व को देखते हुए बच्चो को पिचकारी, रंग और बिस्किट प्रदान की गई. उन्होंने बताया कि भविष्य में भी आदिवासी ग्राम सर्रा में दिवास महिला संगठन, जरूरतमंद ग्रामीणों की सेवा के लिए कार्य करता रहेगा.  

स्वास्थ्य शिविर के साथ ही अन्य आयोजन में दिवास महिला संगठन अध्यक्ष रोटे. श्रीमती दिव्या वैध, सचिव श्रीमती पूनम सचदेव, श्रीमती श्रुति तिवारी, श्रीमती हेमा वाधवानी, श्रीमती कुलमीत कौर, श्रीमती रंजीता अग्रवाल, श्रीमती गीता सचदेव, श्रीमती रितु माहेश्वरी, श्रीमती विद्या गौतम, श्रीमती रोजी छाबड़ा सहित अन्य सदस्य एवं ग्राम के ग्रामीण उपस्थित थे.


Web Title : DIVAS WOMENS ORGANISATION ORGANIZES HEALTH CAMP IN TRIBAL VILLAGE SARRA, DONATES CRICKET TEAM AND CLOTHES TO ANGANWADI CHILDREN