गरबा डांडिया फ्यूजन नाईट में होगा रोटरी वैनगंगा क्लब का गरबा,इंटरनेशनल डीजे गायक के साथ डीजे जिया बिखेरगी गरबा के रंग

बालाघाट. सामाजिक सेवा में अग्रणी संस्था रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा द्वारा नवरात्र महोत्सव में गरबा का आयोजन किया जाता है. हालांकि शहर में नवरात्र पर गरबा के अन्य भी आयोजन होते है किन्तु रोटरी क्लब ऑफ गरबा की मस्ती और यहां का आनंद लोगों को सरोबार कर देता है. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी क्लब द्वारा आगामी 3 से 5 अक्टूबर तक गरबा डांडिया फ्यूजन नाईट का तीन दिवसीय आयोजन किया गया है.  

जिसमें इस वर्ष रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा ने बम्फर ड्रा के रूप मंे आकर्षक पुरस्कार भी रखा है. इसके अलावा प्रतिदिन गरबा महोत्सव में डेली अवार्ड भी विभिन्न विद्याओं में दिये जायेंगे. जिसमें डांडिया किंग, डांडिया क्वीन, बेस्ट डॉसिंग (मेल, फिमेल एंड चाईल्ड) और बेस्ट ड्रेसेस (मेल, फिमेल एंड चाईल्ड) के अवार्ड गरबा महोत्सव में दिये जायेंगे.  

तीन दिवसीय इस आयोजन में फ्चूजन गरबा संगीत का आनंद में लोग गरबा की मस्ती में सरोबार होंगे. गरबा डांडिया फ्यूजन नाईट का आयोजन पूरी तरह से पारिवारिक माहौल और डांस की मस्ती में होगा. जहां फुड स्टॉल, किड्स गेम, सेल्फी बूथ और डांडिया स्टिक का भी आनंद ले सकते है.  

रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा के अध्यक्ष रोटेरियन बलजीतसिंघ छाबड़ा ने बताया कि रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा का गरबा उत्सव पारिवारिक माहौल में आयोजित होगा. नवरात्र पर गरबा उत्सव का आयोजन विगत दस वर्ष से रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा क्लब करता आ रहा है, जहां हम अपने परिवार के साथ शामिल होते है और गरबा का आनंद लेते है. उन्होंने बताया कि इस बार भी रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा के गरबा आयोजन को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए बम्फर ड्रा को भी शामिल किया गया है. जिसमें पूरे रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा के रोटेरियन साथी, उनका परिवार और आमंत्रित लोग शामिल रहेंगे.

गौरतलब हो कि सामाजिक कार्यो में अग्रणी रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा संस्था विगत 10 वर्ष से बालाघाट में सामाजिक सेवा के रूप में कार्य कर रही है. जिसके माध्यम से नगर में स्वर्गरथ, जिले में हाईटेक एम्बुलेंस के अलावा बहुत ही अल्प राशि में रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा अस्वस्थ्य जरूरतमंदो को सहायतार्थ के नाम से इक्विपमेंट उपलब्ध करा रही है.  

नवरात्र के पावन पर्व पर आयोजित गरबा डांडिया फ्यूजन नाईट में शामिल होने की अपील सचिव रोटेरियन नितिन चोपड़ा, गरबा चेयरमेन रवि सचदेव, कमलजीतसिंघ छाबड़ा, सीए रविन्द्र वैध, अखिलेश तिवारी, अमित रंगलानी, संतोष सचदेव, अनूप वेगड़, राकेश चिले, निरंजन दीक्षित, महेन्द्र देशमुख, अंशुल अग्रवाल, अभिजीत सोनी, डॉ. विकास बिसेन, रवि वाधवानी, वीरेन्द्र रॉय, मुकुल राठौर, बंटी मेश्राम, संदीप आसाटी, सौरभ माहेश्वरी, सुनील चौरसियाव, हिरा लालवानी, सुमित बाघरेचा, रविन्द्रसिंघ भाटिया, आदित्य मोदी, संकल्प जैन, विकल्प जैन, आशीष सचदेव, यश कांकरिया, पुणित खूबचंदानी, संपन्न बोथरा, निलेश पटेल, श्रीकांत गचके, भूपिंदर सिंघ सहित अन्य रोटेरियन साथियों ने की.

बलजीतसिंघ छाबड़ा, अध्यक्ष, रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा


Web Title : GARBA DANDIYA FUSION NIGHT WILL BE IN ROTARY VANGANGA CLUB GARBA, INTERNATIONAL DJ SINGER WITH DJ JIA BIKHARI GARBA COLOR