भरवेली ईमलीटेकरा से मंडला से मां नर्मदा का जल से जलाभिषेक करने कांवड़िये रवाना

बालाघाट. भगवान भोलेनाथ की उपासना और आराधना का पर्व सावन मास में शिवभक्त, भगवान शिव का प्रसन्न करने और मनोकामना पूर्ति के लिए हरसंभव प्रयास करते है, ताकि भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद बना रहे. ऐसे ही भरवेली हीरापुर इमलीटेकरा से 11 युवाओं, पुरूषों और महिलाओं का दल लगातार दो वर्षो से पैदल कांवड़ यात्रा कर मंडला के मां नर्मदा के जल से भगवान शिव का जलाभिषेक करता है. भरवेली के ईमलीटेकरा से 11 शिवभक्तो का एक जत्था 10 अगस्त को मंडला से होकर गुजरने वाली मां नर्मदा के जल से भगवान शिव का जलाभिषेक करने जिले से रवाना हुआ. शिवभक्त मनवीर ब्रम्हें ने बताया कि यह दूसरा साल है, प्रतिवर्ष सावन में ईमलीटेका श्रीराम मंदिर के पास से कांवड़ यात्रा निकाली जाती है, यहां से वे मंडला पहुंचकर मां नर्मदा के जल से भगवान शिव का जलाभिषेक एवं पूजन करके वापस जल लेकर आते है. उन्होंने बताया कि यह कांवड़ यात्रा, जिले की सुख, शांति, आपसी भाईचारे और साम्प्रदायिक सौहार्द्र के भाव से की जाती है, ताकि बालाघाट में देवाधिदेव महादेव का आशीर्वाद बना रहे.

Web Title : KANWARIYAS LEAVE FROM MANDLA FROM BHARVELI IMLITEKARA TO OFFER WATER TO MOTHER NARMADA