ग्राम अंसेरा में लगाया गया विधिक जागरूकता शिविर

बालाघाट. राष्ट्रीय महिला आयोग नई दिल्ली के समन्वय से राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अमरनाथ केसरवानी के निर्देशन में ग्राम पंचायत अंसेरा तहसील वारासिवनी में 10 अक्टूबर को ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को कानूनी रूप से जागरूक करने एवं सशक्त करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया.   

इस कार्यक्रम में सचिव एवं एडीजे रामजीलाल ताम्रकार, एडीजे एवं अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति वारासिवनी कमलेश सनोड़िया एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी सोमनाथ राय, रिसोर्स पर्सन मीना कुर्वे अधिवक्ता एवं संगीता नागेश्वर अधिवक्ता सहित कोविड-19 से बचाव को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिग के साथ मास्क लगाकर लगभग 60 ग्रामीण क्षेत्र की महिलाये सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रही.

इस कार्यक्रम में चिकित्सा विभाग के कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले लोगो का तापमान मापने के लिए आवश्यक व्यवस्था के साथ उपस्थित रहें. इस दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट राजेन्द्र टेकाम एवं थाना प्रभारी रामपायली नवीन यादव तथा खण्ड पंचायत अधिकारी सी. एल. बिसेन, ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमति रीता प्रदीप शरणागत उपस्थित थे.

इस कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को दिन-प्रतिदिन उपयोग में आने वाले कानूनो की जानकारी दी गयी साथ ही निःशुल्क अधिवक्ता की सहायता, पीड़ित प्रतिकर योजना, लोक अदालत, मध्यस्थता आदि विषयों से भी उन्हें अवगत कराया गया. रिसोर्स पर्सन मीना कुर्वे अधिवक्ता एवं श्रीमती संगीता नागेश्वर द्वारा महिलाओं के लिए मौलिक अधिकार, संवैधानिक अधिकार, कर्तव्य, उत्तराधिकार कानून, विवाह एवं तलाक, भरण-पोषण, महिलाओं का संपत्ति पर अधिकार, क्रूरता आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गयी. शिविर में ग्राम पंचायत सरपंच एवं उनके अधीनस्थ सहित जिला प्राधिकरण कर्मी सलिल चतुर्वेदी, चंद्रकिशोर सोनेकर, उमेश सिंगनदुपे, विनोद उइके, सुकरत सिंह तथा अंसेरा स्वास्थ्य निरीक्षक श्री पाण्डेय का सराहनीय सहयोग रहा.


Web Title : LEGAL AWARENESS CAMP AT VILLAGE ANSERA