धूमधाम से निकली मां विंध्यवासिवनी दुर्गोत्सव समिति की विसर्जन शोभायात्रा

बालाघाट. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भटेरा में मां विंध्यवासिनी दुर्गोत्सव समिति द्वारा विराजित की गई मां की मनोहारी प्रतिमा की विसर्जन शोभायात्रा, 17 अक्टूबर को धूमधाम से निकाली गई. अध्यक्ष सुशील ठाकुर के नेतृत्व में समिति पदाधिकारियों और वार्ड के रहवासियों द्वारा पूरे भक्तिमय माहौल में अलग-अलग जगह से आये डीजे धुमाल और ढोल से निकलती समधुर देवीगीतों पर नाचते-थिरकते हुए निकाली गई. इस दौरान जहां से भी मातारानी को विदाई देते हुए विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई. उस मार्ग पर पड़ने वाले चौक, चौराहे पर रंगबिरंगी आतिशबाजी की गई.

गौरतलब हो कि हिन्दू धर्मावलम्बियों के महापर्व शारदेय नवरात्र के पूर्ण होने के साथ ही प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला विजयादशमी 15 अक्टूबर से हो गया है. जो 17 अक्टूबर को भी जारी रहा. इसी कड़ी में भटेरा रोड में मां विंध्यवासिनी दुर्गोत्सव समिति द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मां को विदाई देने प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा भव्य चल समारोह  के साथ पूरे भक्तिभाव धूमधाम से निकाली गई. मां विंध्यवासिनी दुर्गोत्सव समिति के अध्यक्ष सुशील ठाकुर ने बताया कि मां विंध्यवासिनी दुर्गोत्सव समिति द्वारा शारदेय नवरात्र का पर्व आस्थापूर्वक भक्तिभाव से मनाया गया. उन्होंने बताया कि इस वर्ष विसर्जन शोभायात्रा में राजनांदगांव के लक्ष्मण भाऊ की चलित झांकियाँ विशेष आकर्षण का केन्द्र थी. वहीं गोंदिया का सुप्रसिद्व पायल डी जे धुमाल, मंडला का सुप्रसिद्व ढोल और बालाघाट का डी. जे. राज धुमाल में बजते मातारानी के समधुर गीतो पर दुर्गोत्सव समिति और रहवासियों द्वारा विसर्जन चल समारोह में धूमधाम से मातारानी को विदाई दी गई. मातारानी को विदाई देने निकाले गये विसर्जन चल समारोह में बैंड और चलित आकर्षित झांकियों के आकर्षण का केन्द्र रही. यह विसर्जन चल समारोह भटेरा रोड प्रतिमा स्थल से रानी अवंतीबाई चौक, काली पुतली चौक से मेनरोड हनुमान चौक से अम्बेडकर चौक होकर वैनगंगा नदी पहुंचेगी. जहां प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. इस दौरान मां विंध्यवासिनी समिति के कार्यकर्ता जहां से होकर भी मां की विसर्जन शोभायात्रा गुजरी. इस दौरान पड़ने वाले चौक, चौराहे पर विशेष आतिशबाजी की गई.  


Web Title : MAA VINDHYAVASIVANI DURGAUTSAV SAMITIS VISARJAN PROCESSION CELEBRATED WITH FANFARE