मांस खाने 121 पल्म तोते का शिकार, तीन आरोपी गिरफ्तार

परसवाड़ा. वन परिक्षेत्र पश्चिम बैहर सामान्य अंतर्गत बोदालझोला बीट में शुक्रवार सुबह वन गश्ती के दौरान 118 पल्म तोतों को जाल बिछाकर शिकार कर उनका मांस खाने के उद्देश्य से पीट पीटकर निर्मम हत्या करने के मामले में वन विभाग की टीम ने तीन आरोपियों को पकड़ने में बड़ी सफलता प्राप्त की है.

उल्लेखनीय है कि वन परिक्षेत्र पश्चिम बैहर सामान्य अंतर्गत बोदालझोला बीट के कक्ष क्रमांक 1420 में शुक्रवार की सुबह वन गश्ती के दौरान परसवाङा वृत के वन चौकी स्टाफ द्वारा तीन व्यक्ति देखे, जिनकी गतिविधि संदिग्ध होने पर वन विभाग की टीम द्वारा घेराबंदी की गई. जिसमें एक आरोपी पकड़ाया, जबकि दो किसी तरह चकमा देकर घटनास्थल से भागने में कामयाब रहे. हालांकि कुछ ही घंटो बाद वन अमले द्वारा दबिश देकर फरार दोनो ही आरोपियों को उनके गृह ग्राम से धर दबोचा गया. जिनसे पूछताछ में पता चला कि तीनो आरोपियों जाल बिछाकर जंगली तोतों को मारा था. जिनके पास से वनविभाग की टीम ने 118 मृत तथा 3 जीवित तोते बरामद किये.  

वन विभाग की टीम ने बताया की बोदालझोला बीट की 1420 लाईन के अन्दर तीन लोग संदीप पिता गणेश जाति मरार, संतोष पिता ईन्दरलाल एवं ईश्वर पिता नन्थूलाल मरार साकिन कनई, परसवाड़ा निवासी के द्वारा जाल बिछाया गया था, और 118 तोतो का शिकार किया गया था.

गौरतलब हो कि आरोपियो के द्वारा जाल मे फँसाकर सभी 118 तोतो को डन्डे से पीट-पीट कर निर्ममता के साथ मार डाला गया तथा प्लास्टिक की बोरी में भर लिये गये थे. पूछताछ के दौरान आरोपियो द्वारा बताया गया कि मांस खाने के उद्देश्य से वन्य पक्षियों का शिकार कर मारा गया है. तीनो अपराधियों को वन्यप्राणी (संरक्षण) अधिनियम,1972 की धारा 2(16),9, 39,51 व 52 के तहत हिरासत में लेकर माननीय न्यायालय बैहर में पेश किया गया.

इस कार्यवाही में विकास कुमार सुलिया परिक्षेत्र अधिकारी पश्चिम बैहर (सा. ), डी. पी. तिवारी परिक्षेत्र सहायक परसवाड़ा, मो. फिरोज हैदरी परिक्षेत्र सहायक बैहर, वनरक्षक नंदकिशोर मिश्रा, रामनरेश शुक्ला, रमेश कुमार बाहेश्वर विरेंद कुमार जाटव, अजय चन्द्रवंशी सहित स्टाफ का विशेष योगदान रहा.


Web Title : MEAT EATING 121 PALLAM PARROT VICTIMS, THREE ACCUSED ARRESTED