क्रिकेट के मैदान में उतरे राज्यमंत्री कावरे, बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अजमाया हाथ

बालाघाट. राज्यमंत्री रामकिशोर नानो कावरे 19 फरवरी को अपने गृह ग्राम बघोली में सांईं क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे थे. जहां उन्होने क्रिकेट के मैदान में बल्लेबाजी और गेंदबाजी की. क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने पहुंचे मंत्री कावरे ने इस दौरान बल्लेबाजी एवं बॉलिंग में हाथ आजमायें और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. युवा मंत्री को बैटिंग और बॉलिंग करते देख खिलाड़ी भी उत्साहित हुए और ग्रामीणों में भी उत्साह देखा गया. इस अवसर पर मंत्री कावरे ने खिलाड़ियों एवं ग्रामीणों से कहा कि हमें खेल प्रेमी होना चाहिए. खेल से हमारा शारीरिक और मानसिक विकास होता है और हमारा शरीर स्वास्थ्य रहता है. अच्छे स्वास्थ्य और स्वस्थ्य जीवन के लिए खेल बहुत आवश्यक है.


Web Title : MOS KAVRE, WHO LANDED IN CRICKET FIELD, AJMAYA HAND IN BATTING AND BOWLING