खैरलांजी में एनएसयूआई ने की कॉलेज में तालाबंदी, मुख्यमंत्री का पुतला दहन का प्रयास

बालाघाट. जिले में छात्रहितों की लड़ाई लड़ रही एनएसयूआई खैरलांजी इकाई ने छात्रवृत्ति को लेकर आ रही समस्याओं को लेकर कॉलेज में तालाबंदी की और मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने का प्रयास किया. हालांकि पुलिस ने पुतला फूंकने का प्रयास कर रहे एनएसयूआई के छात्रों से पुतला छिन लिया. जिसके बाद एनएसयूआई कार्यकर्ता तहसील कार्यालय पहुंचे. जहां महाविद्यालय के ओबीसी, एसटी, एससी के छात्रों को नहीं मिल रही छात्रवृत्ति की समस्या की ओर ध्यानाकर्षण करवाते हुए ज्ञापन सौंपा.

जिलाध्यक्ष दयाल वासनिक के निर्देश पर किये गये आंदोलन को लेकर ब्लॉक अध्यक्ष अनिल कातरे और भोरगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद डहरवाल ने बताया कि काफी समय से महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र, छात्राओं को छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है, जिससे गरीब परिवारों से आने वाले छात्र, छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं महाविद्यालय में कई अनियमितता है और जो सुविधायें होनी चाहिये, वह नहीं है. जिसका आये दिन अध्ययनरत छात्र, छात्राओं को इसका सामना करना पड़ रहा है. जिसको लेकर कई बार महाविद्यालय प्रबंधन का ध्यानाकर्षण करवाया गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने से परेशान होकर हमें यह कदम उठाना पड़ा. उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही छात्र, छात्राओं की छात्रवृत्ति और महाविाद्यालय में जरूरी सुविधायें प्रदान नहीं की जाती है तो आगामी समय में छात्रहित में आंदोलन को और तेज किया जायेगा. इस दौरान एनएसयूआई पदाधिकारी एवं महाविद्यालय छात्र, छात्रायें उपस्थित थे.


Web Title : NSUI IN KHAIRLANJI LOCK UP COLLEGE, ATTEMPTS TO BURN CMS EFFIGY