जिले में कोरोना एक्टिव मरीजो की संख्या बढ़कर हुई 184, फिर एक मरीज की मौत

बालाघाट. जिले में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही है, हालिया दिनो में तेजी से कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला बढ़ गया है. जहां 02 अप्रैल को जिले के 34 मरीजों के सेंपल कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. वहीं एक मरीज की मृत्यु हो गई है. जिले में कोरोना मरीजो की मृत्यु का आंकड़ा भी बढ़कर अब 19 हो गया है, हालांकि प्रशासनिक आंकड़ा 17 मरीजो की मौत ही बता रहा है. जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 184 हो गई है. इस प्रकार बालाघाट जिले में 02 अप्रैल 2021 तक कुल 3546 कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. इनमें से 3345 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. कोरोना पॉजिटिव 184 मरीजों में से 125 मरीजों को होम आईसोलेशन में रखा गया है. 19 मरीजों को अस्पताल के आईसोलेशन बेड पर रखा गया है. 25 मरीजों को आक्सीजन सप्लाई वाले बेड पर रखा गया है और 15 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है. बालाघाट जिले में 02 अप्रैल 2021 तक कोरोना टेस्ट के लिए 92197 सेंपल लिए जा चुके हैं.

Web Title : NUMBER OF CORONA ACTIVE PATIENTS IN THE DISTRICT RISES TO 184, THEN ONE PATIENT DIED