गणतंत्र दिवस पर बर्तन व्यवसायी एशोसिएशन ने अस्पताल में मरीजों का किया फल वितरण

बालाघाट. मानव सेवा ही माधव सेवा के भाव से जिला बर्तन एशोसिएशन ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय में पहुंचकर मरीजों को फल एवं बिस्किट का वितरण किया.  बर्तन व्यवसायी एशोसिएशन सदस्य सचिन जवहरानी ने बताया कि सभी बर्तन व्यवसायी साथियो ने समाज की सेवा के भाव से गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय में मरीजों का फल एवं बिस्कुट का वितरण किया गया. उन्होंने बताया कि एशोसिएशन सामाजिक सेवा और अन्य सेवाभावी कार्यो को अपने दायित्व के रूप में निभाता आ रहा है. इसी कड़ी में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पीड़ित मानवता के सेवार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को फल एवं बिस्किट का वितरण कर उनके जल्द स्वास्थ्य होने की प्रार्थना की.

इस दौरान सौरभ कसार, विपिन कसार, समीर कसार, सचिन जवहरानी, विजय रूसिया, बसंत चौबे, आकेश कसार, अमित जवहरानी, मोनू चतुरमोहता, राजकुमार कांकरिया,निलेश कसार, राजा कसार, श्री असाटी, निर्मल कसार, अपूर्व कांकरिया, लक्ष्मण लिल्हारे, अशोक वाधवानी, महेंद्र घोले सहित अन्य व्यापारी साथी उपस्थित थे.


Web Title : ON REPUBLIC DAY, UTENSILS TRADERS ASSOCIATION DISTRIBUTES FRUITS TO PATIENTS IN HOSPITAL