रानी अवंतीबाई के जयंती पर घर-घर जलाये दीप-उम्मेद लिल्हारे,शांतिपूर्ण तरीके से लोधी समाज मनायेगा अमर शहीद वीरांगना रानी अवंतीबाई की जयंती

बालाघाट. देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाली अमर शहीद वीरांगना रानी अवंतीबाई का जन्मदिवस आगामी 16 अगस्त रविवार को जिले में सर्वसमाज एवं लोधी समाज द्वारा पूरे गरिमामय माहौल में शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जायेगा. चूंकि रविवार को लॉक डाउन होने से सामाजिक रूप से यह फैसला लिया गया है कि इस दिन चंद लोग ही बालाघाट मुख्यालय में रानी अवंतीबाई चौक में स्थित वीरांगना रानी अवंतीबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और जिला चिकित्सालय में पीड़ित मानवता के सेवार्थ रक्तदान करेंगे. इसी दिन जिले के सर्वसमाज और सामाजिक बंधुओं से हमारा आव्हान है कि इस दिन देश की अमर शहीद वीरांगना रानी अवंतीबाई के जन्मदिन के अवसर पर सभी लोग खुशियां जाहिर करते हुए अपने-अपने घर में पांच-पांच दिपक अवश्य जलाये. यह बात प्रेसवार्ता में लोधी महासभा जिलाध्यक्ष उम्मेद लिल्हारे ने कही.  

इस दौरान लोधी युवा महासभा जिलाध्यक्ष गुड्डू नगपुरे, अभा लोधी युवा महासभा राष्ट्रीय महासचिव सौरभ लोधी, गगन नगपुरे, अंजीलाल बघेले, सुखदेव मुनि कुतराहे, कृपाल लिल्हारे, सुरेन्द्र नगपुरे, लक्ष्मी लोधी, ऋतुराज मोहारे, मुन्ना पिछोड़े, सीताराम लिल्हारे, राजेश खजरे, इंदु नगपुरे, दुर्गा पगरवार,मोहित दमाहे, राधेश्याम पिछोडे, कुलप्रकाश नगपुरे,भूपेंद्र मसखरे सहित अन्य सामाजिक बंधु उपस्थित थे.

लोधी महासभा जिलाध्यक्ष उम्मेद लिल्हारे ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना का दौर चल रहा है, इसलिए हमें कोरोनो से बचाव को लेकर बताई गई सावधानियों का पालन करते हुए वीरांगना रानी अवंतीबाई के जन्मदिन कार्यक्रम को आयोजित करता है. जिले के सभी सामाजिक एवं सर्वसमाज के बंधु अपने-अपने क्षेत्र में मॉस्क और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए वीरांगना रानी अवंतीबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पूजापाठ कर उन्हें नमन करें. उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष रानी अवंतीबाई का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से सर्वसमाज के लोगों के साथ मिलकर मनाया जाता था किन्तु इस वर्ष कोरोना कॉल से यह सब संभव नही है. बावजूद इसके देश की अमर शहीद वीरांगना रानी अवंतीबाई के जन्मदिवस को हम उन्हें हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नमन करते हुए कोरोना से बचाव के लिए बताई गई सावधानियों का पालन करते हुए उन्हें याद करें.


Web Title : ON THE BIRTH ANNIVERSARY OF RANI AVANTIBAI, THE HOUSE TO HOUSE LIT LAMP UMED LILHALARE, WILL CELEBRATE LODHI SAMAJ PEACEFULLY, THE BIRTH ANNIVERSARY OF AMAR SHAHEED VEERANGANA RANI AVANTIBAI