प्रबुद्ध तथागत फाउंडेश की टीम ने विद्यार्थियों को स्वेटर और जैकेट तथा ग्रामीणों को किया कंबल वितरण

बालाघाट. सामाजिक क्षेत्र में निंरतर अपनी भूमिका निभा रही प्रबुद्ध तथागत फाउंडेशन बोरी लालबर्रा की टीम जिले के दूरस्थ इलाकों में रहने वाले आदिवासी और बैगा परिवारो की दैनिक उपयोगी जरूरतों की पूर्ति करते आ रही है. इसी क्रम में प्रबुद्ध तथागत फाउंडेशन की टीम ने 23 जनवरी मंगलवार को दक्षिण बैहर के सोनपुरी के बुडबुढी नाला के पास शिविर का आयोजन किया और यहां निवासरत 100 लोगो को कंबल का वितरण किया. इसके पूर्व ग्राम पंचायत मोहनपुर में संचालित कन्या छात्रावास में सहायक आयुक्त आदिवासी पी. एन चतुर्वेदी की उपस्थिति में 53 छात्राओं को उच्च क्वालिटी की गर्म स्वेटर, अधीक्षक श्यामवती उपवंशी के सहयोग से वितरण किया गया. तत्पश्चात सोनगुड्डा के कन्या आश्रम और बालक आश्रम भाग 01 और भाग 02 मे रहने वाले सभी 200 बच्चो को जैकट एवं स्वेटर फाउंडेशन के सचिव महेंद्र मेश्राम, सहयोगी रफी अंसारी, समाजसेवी बच्चूराम बाधवानी, पत्रकार यमलेश बंजारी, संजय अजीत, नीरज काकोटिया, सोनगुड्डा के पूर्व सरपंच ततुसिंह धुर्वे, जयपाल सिंह वरकडे के हस्ते वितरित किया गया. जिसमें अधीक्षक एच. एल गेडाम, महेश राउडकर, महेंद्र ठाकरे, कमला मरकाम आदि का विशेष सहयोग रहा. गौरतलब हो कि प्रबुद्ध तथागत फाउंडेशन द्वारा गरीब आदिवासी बच्चो और छात्रों को वितरित किए गए सामग्री जिले के समाजसेवी वेदानंद राय, बच्चूराम वाधवानी, राधे पटेल सहित अनेक लोगो ने दान दिया था.  


Web Title : PRABUDDHA TATHAGATA FOUNDATION TEAM DISTRIBUTED SWEATERS AND JACKETS TO STUDENTS AND BLANKETS TO VILLAGERS