हर्षोल्लास के साथ मनाई गई बसंत पंचमी पर राजा भोज जयंती, नगर के पवार संगठनों ने निकाली वाहन रैली, मोती तालाब स्थित राजा भोज की प्रतिमा पर सामाजिक बंधुओं ने किया पूजन

बालाघाट. 14 फरवरी बसंत पंचमी को चक्रवती सम्राट महाराजा राजाभोज की जयंती मनाई गई. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पवार समाज द्वारा बसंत पंचमी को राजा भोज की जयंती परंपरा को आगे बढ़ते हुए पवार समाज के विभिन्न संगठनों ने विभिन्न कार्यक्रमों के साथ बसंत पंचमी के अवसर पर राजा भोज जयंती मनाई. इस अवसर पर नगर के पंवार मांदी समिति, राजाभोज पंवार युवा सगठन, जिला क्षत्रिय पंवार संगठन, क्षत्रिय पंवार समाज, नगर समिति-बूढ़ी, भटेरा, दीनदयाल पुरम राजाभोज समिति पदाधिकारी, सदस्य और नगर का सामाजिक बंधु मौजूद था.

नगर में राजाभोज जयंती पर नगर के भटेरा से वाहन रैली निकाली गई. जो नगर का भ्रमण करते हुए मोतीतालाब स्थित राजाभोज प्रतिमा स्थल पहुंची. यहां पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन सहित सामाजिक बंधुओं ने राजाभोज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राजाभोज का जयघोष किया. इस दौरान वक्ताओं ने महाराज राजा भोज के जीवन वृतांत पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए देश और समाज में उनके योगदान को याद किया.  


Web Title : RAJA BHOJ JAYANTI CELEBRATED WITH ENTHUSIASM ON BASANT PANCHAMI, PAWAR ORGANIZATIONS OF THE CITY TOOK OUT A VEHICLE RALLY, SOCIAL BROTHERS WORSHIPED AT THE STATUE OF RAJA BHOJ AT MOTI TALAB