राहत की खबर: एक मरीज ठीक होकर लौटा घर, 61 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव

बालाघाट. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडे से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 14 जून को आईसीएमआर लैब जबलपुर से 61 संदिग्ध कोरोना मरीजों के सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. यह सभी रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है. इन 61 रिपोर्ट में एक रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव उस मरीज की है जो ग्राम बेनी का था और अब उसकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. ग्राम बेनी के कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट अब नेगेटिव आने के कारण उसे आज डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस प्रकार अब बालाघाट जिले में अब कोरोना पॉजिटिव कुल 5 मरीज डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर गायखुरी बालाघाट में उपचाररत हैं. इनमें लांजी तहसील के ग्राम भूरसाडोंगरी के दो, बिसोनी के दो  और लालबर्रा तहसील के ग्राम डोकरबंदी का एक मरीज शामिल है. इन सभी मरीजों की वर्तमान में स्थिति अच्छी है और उनका स्वास्थ्य ठीक है.


Web Title : RELIEF NEWS: ONE PATIENT RECOVERS HOME, CORONA TEST REPORT OF 61 PATIENTS NEGATIVE